वसई-विरार

Vasai-Virar: वसई रोड एवं वैतरणा स्टेशनों के बीच पश्चिम रेलवे का रात्रिकालीन ब्लॉक

Vasai-Virar : पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक के दौरान ट्रेन नंबर 09101 विरार-भरूच मेमू अपने निर्धारित समय 04.35 बजे की बजाय 15 मिनट की देरी से विरार से 04.50 बजे प्रस्थान करेगी

रेल पथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा शनिवार, 29 जनवरी एवं रविवार, 30 जनवरी 2022 के बीच पड़ने वाली मध्यरात्रि को वसई रोड तथा वैतरणा स्टेशनों के बीच 23.50 बजे से 02.50 बजे तक अप फास्ट लाइन पर तथा 01.30 बजे से 04.30 बजे तक 3 घंटों के लिए डाउन फास्ट लाइन पर रात्रिकालीन ब्लॉक लिया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक के दौरान ट्रेन नंबर 09101 विरार-भरूच मेमू अपने निर्धारित समय 04.35 बजे की बजाय 15 मिनट की देरी से विरार से 04.50 बजे प्रस्थान करेगी। तदनुसार, पश्चिम रेलवे उपनगरीय खंड पर रविवार, 30 जनवरी 2022 को कोई दिवसकालीन ब्लॉक नहीं होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button