मुंबई

देवेंद्र फडणवीस को पेन ड्राइव का जवाब पेन ड्राइव से दिया जाएगा: संजय राऊत

गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के पेन ड्राइव का जवाब वह आज ही विधानसभा में देने वाले थे। लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने ही उनसे विनती करते हुए कहा कि इसका जवाब वे कल दें।

मुंबई। शिवसेना प्रवक्ता तथा राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के पेन ड्राइव का जवाब पेन ड्राइव से ही दिया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष की पेन ड्राइव की पटकथा किसने लिखी, किसने इसमें डायरेक्शन किया और किसने प्रोडक्शन किया है, सभी बहुत जल्द सामने आएगा।

संजय राऊत ने कहा कि विपक्षी नेता का काम ही आरोप लगाना रहता है। देवेंद्र फडणवीस की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच तो की ही जाएगी लेकिन देवेंद्र फडणवीस के पुलिस पर साजिश के आरोप गलत हैं। महाराष्ट्र की पुलिस को झूठा मामला दर्ज करने, झूठे सबूत जुटाने, राजनीतिक व्यक्तियों को निशाना बनाने की ट्रेनिंग नहीं दी जाती है। इस तरह की ट्रेनिंग केंद्रीय जांच एजेंसियों को दी जाती है। महाराष्ट्र सरकार यहां की पुलिस को इस तरह की ट्रेनिंग लेने के लिए कभी भी केंद्रीय जांच एजेंसियों के पास नहीं भेजने वाली है।

गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के पेन ड्राइव का जवाब वह आज ही विधानसभा में देने वाले थे। लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने ही उनसे विनती करते हुए कहा कि इसका जवाब वे कल दें। इसलिए इस मामले में सारी सच्चाई वे कल विधानसभा में देंगे, इसके बाद दूध का दूध व पानी का पानी सबके सामने आ जाएगा। गृहमंत्री ने इस मामले में आज संबंधित पुलिस अधिकारियों से खुद पूछताछ की है।

उल्लेखनीय है कि देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में पेन ड्राइव पेश करके पूर्व मंत्री गिरीष महाजन को झूठे मामले में फंसाये जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने विधानसभा में राज्य सरकार की ओर से पुलिस व सरकारी वकील के माध्यम से विपक्षी दल के नेताओं को झूठे मामले में फंसाने की साजिश करने का भी आरोप लगाया था।

Show More

Related Articles

Back to top button