क्राइममुंबईवसई-विरार

Abroad Jobs Fraud Case : विदेशों में नौकरी दिलाने के बहाने 150 लोगों से की ठगी,कबूतरबाज़ी करने वाले गिरोह के 03 आरोपी गिरफ्तार

Abroad Jobs Fraud Case : विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सैकड़ों युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर आर्थिक धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 3 आरोपियों को नवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 6 लाख का सामान और 149 पासपोर्ट बरामद किए गए हैं.

भायंदर पूर्व में “ईगल प्लेसमेंट सर्व्हिसेस” कार्यालय ने ऑनलाइन युवाओं को विदेशों  में नौकरी दिलाने का सब्ज़-बाग़ दिखाया। इसमें कंपनी ने काम दिलाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से 70 हजार रुपये लिये. इन सभी को फ्लाइट के टिकट और वीजा दिए गए। लेकिन कंपनी मालिक उसका पासपोर्ट लेकर फरार हो गया. मामला तब सामने आया जब कुछ युवकों ने नवघर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. जांच में पता चला कि 150 से ज्यादा युवाओं से ठगी की गई है।

नवघर पुलिस ने मामले की जांच की और अबरार अहमद मुक्तर शाह, वसीम शाह और मोहम्मद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया। इस गिरोह के तीन और आरोपी फरार हैं. उपायुक्त प्रकाश गायकवाड ने जानकारी दी है कि आरोपियों के पास से 6 लाख की रकम और 149 पासपोर्ट जब्त किए गए हैं. इस गिरोह ने किसी को विदेश नहीं भेजा था. भायंदर की तरह,उसने युवाओं को धोखा देने के लिए मुंबई, दिल्ली और कोलकाता राज्यों में ऐसे कार्यालय स्थापित करने की योजना बनाई।

नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक धीरज कोळी, पोलीस निरीक्षक अशोक कांबळे (गुन्हे) सहाय्यक पोलीस निरीक्षक संदीप पालवे, सहाय्यक पोलीस निरीक्षक अमोल तळेकर, सहाय्यक पोलीस निरीक्षक विशाल धायगुडे, पोलीस उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर आसबे आदि ने कार्रवाई कर इस गिरोह को गिरफ्तार किया.

 

इसे भी पढ़ें: बविआ के हितेंद्र ठाकुर ने भरी हुँकार,कहा हम नंबर “वन”,राजेश पाटिल ने किया नामांकन दाखिल

Show More

Related Articles

Back to top button