महाराष्ट्र

Ajit Pawar ने कहा-जब Cm Shinde खुद कानून का पालन नहीं कर रहे तो स्थिति गंभीर

मुंबई औरंगाबाद शहर में देर रात तक लाउडस्पीकर के जरिये जनसभा करने पर Cm Shinde के विरुद्ध क्रांति चौक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है

Ajit Pawar and Cm Shinde

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष Ajit Pawar ने Cm Shinde पर तंज कसते हुए कहा कि जब राज्य के मुख्यमंत्री खुद कानून का पालन नहीं कर रहे हैं तो स्थिति गंभीर ही है। सीएम एकनाथ शिंदे सोमवार को औरंगाबाद के सिल्लोड में जनसभा को लाउडस्पीकर के जरिये संबोधित कर रहे थे।

यह जनसभा देर रात तक चलती रही जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश किसी भी स्थिति में रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बंद किये जाने का है। इसलिए सामाजिक कार्यकर्ता आनंद ज्ञानदेव कस्तूरे ने सोमवार को देर रात औरंगाबाद जिले के क्रांति चौक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें : Monkeypox In Delhi : मंकीपॉक्स को लेकर हरकत में आई दिल्ली सरकार, 3 निजी अस्पतालों में बनेंगे 10-10 कमरों के आइसोलेशन सेंटर

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष Ajit Pawar ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य में हर जगह रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बंद हो जाते हैं। राज्य सरकार ने सिर्फ गणेशोत्सव के दौरान कुछ दिनों की छूट दी है। उन्होंने बताया कि जब Cm Shinde खुद ही कानून तोड़ रहे हैं तो राज्य में कानून व्यवस्था का पालन किस तरह किया जा सकता है।

शिकायतकर्ता आनंद कस्तुरे ने बताया कि औरंगाबाद में स्थित सिल्लोड में आयोजित कार्यक्रम में Cm Shinde करीब 10.30 बजे पहुंचे थे। वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान लाउडस्पीकर भी लगाए गए और देर रात तक जनसभा चलती रही, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हुई। इसी वजह से उन्होंने Cm Shinde के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।

-Youtube/MetroCitySamachar

Show More

Related Articles

Back to top button