Home क्राइम Molestation : एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़, प्रोड्यूसर इरफान खान के खिलाफ मामला दर्ज
क्राइमपालघर - Palghar Newsमुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

Molestation : एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़, प्रोड्यूसर इरफान खान के खिलाफ मामला दर्ज

Molestation

पालघर जिले के नायगांव पुलिस स्टेशन में 26 वर्षीय एक एक्ट्रेस के प्रोड्यूसर के खिलाफ छेड़छाड़ (Molestation) का मामला दर्ज कराया है, नायगांव पुलिस स्टेशन ने पीड़ित एक्ट्रेस के बयान के आधार पर आरोपी प्रोड्यूसर के खिलाफ बीएनएस की धारा 78 और 79 के तहत मामला दर्ज कर लिया और आगे की जांच में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस पंजाबी एलबम में काम कर चुकी है और बताया की आरोपी इरफान खान ने एक्ट्रेस के साथ नायगांव इलाके में स्तिथ बालाजी होटल में एक्ट्रेस के पहनावे को लेकर गलत तरीके से कमेंट किया,जिसपर एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा हाजिर किया,जिसके बाद प्रोड्यूसर ने उसको काम देना बंद कर दिया।

एक दिन एक्ट्रेस ने काम ना देने को लेकर सवाल जवाब किया तो आरोपी प्रोड्यूसर ने कहा तुम्हे मेरे साथ सोना होगा जैसे बाकी सब लड़कियां सोती है,जब मैने इसको लेकर इनकार किया तो उसने मेरे साथ गाली गलौज करना शुरू किया।जिसके बाद मैंने प्रोड्यूसर के साथ काम ना करने का फैसला किया और उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया,लेकिन प्रोड्यूसर ने अलग अलग नंबर से मुझे कॉल और मेसेज करने लगा और गंदे मेसेज करता।थक हार कर मैके प्रोड्यूसर के खिलाफ मामला दर्ज करने का विचार किया।

तब एक्ट्रेस ने नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंच मामला दर्ज कराया,पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

Lokhandwala Fire : लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

Recent Posts

Related Articles

Share to...