Electric Transformer से तांबा और तेल चुराने वाले गिरफ्तार
मुंबई, महाराष्ट्र विद्युत बोर्ड के electric transformer से तांबा और तेल चोरी करने वाले 5 शातिर चोरो को पकड़ने मे क्राइम ब्रांच की टीम को सफलता मिली है
यह भी पढ़ें : सदमे में था परिवार और मैं भी टूट चुका था… सर्टिफिकेट केस में क्लीन चिट के बाद बोले वानखेड़े
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई 533750 रुपये का माल बरामद किया है। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने 5 मामलों का खुलाशा किया है। मिली जानकारी के अनुसार वसई के पेल्हार पुलिस क्षेत्र में स्थित नुवान इंडस्ट्रीज, सिडको, धूमलनगर, महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड के electric transformer से 23 मार्च को अज्ञात चोरों द्वारा तांबे और तेल की चोरी के संबंध में विद्युत बोर्ड के अजय भुयाल द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के इन जिलों में होगी ज्यादा बारिश
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी बीच क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने चोरी के संबंध में मिली गुप्त जानकारी के आधार पर, इस तरह के अपराध को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी वसई के ही निवासी हैं। आरोपियों ने पेल्हार पुलिस थाने की सीमा में 2 और वालीव पुलिस थाने की सीमा में 3 चोरी की मामलों को अंजाम देने का अपराध खुलासा किया है। इन बदमाशों की गैंग को प्रशांत वाघुंडे ( पुलिस उपायुक्त) की टीम ने गिरफ्तार किया है।