मुंबई, 2 जुलाई 2025: अब महाराष्ट्र में एनडीपीएस (NDPS) के तहत गिरफ्तार होकर जमानत पर छूटे और दोबारा ड्रग तस्करी में लिप्त पाए गए आरोपियों पर मकोका (MCOCA) के तहत भी कार्रवाई की जा सकेगी। इसको लेकर जल्द ही कानून में संशोधन किया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल के दौरान की।
विधान परिषद सदस्यों डॉ. परिणय फुके और एकनाथ खडसे द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि ड्रग तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने बताया कि राज्य के हर पुलिस थाने में अब एनडीपीएस यूनिट बनाई गई है और जिला स्तर पर समन्वय समितियाँ भी कार्यरत हैं। बीते दो से ढाई वर्षों में बड़ी संख्या में कार्रवाई की गई है।
राज्यस्तरीय और अंतरराज्यीय समन्वय अब अधिक मजबूत हुआ
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्यस्तरीय और अंतरराज्यीय समन्वय अब अधिक मजबूत हुआ है। विभिन्न राज्यों के बीच इंटेलिजेंस साझा करने की प्रक्रिया सक्रिय है, जिससे ड्रग माफिया पर समन्वित कार्रवाई हो रही है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में व्यसनमुक्ति केंद्रों की संख्या और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सरकार नई नीति पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गांजा की खेती महाराष्ट्र में पूरी तरह प्रतिबंधित है और मध्यप्रदेश में भी यह कानूनी नहीं है। गांजा, गुटखा और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ड्रग तस्करीविरोधात ‘मकोका’ची टांगती तलवार – मुख्यमंत्री फडणवीस यांची विधानपरिषदेत घोषणा