वसई-विरार

Vasai-Virar : हत्या के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार

Vasai-Virar : बोईसर के एक किराणा दुकान के मालिक की हत्या करने और उसके दो करीबियों को जख्मी करने के मामले में पुलिस ने सोमवार शाम तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

बोईसर के एक किराणा दुकान के मालिक की हत्या करने और उसके दो करीबियों को जख्मी करने के मामले में पुलिस ने सोमवार शाम तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

दुकान मालिक विनोद कुमार सिंह (51) की बोईसर इलाके वारंगड़े में स्थित दुकान पर रविवार को रात करीब 11.30 बजे गए लोगों ने सिगरेट मांगी लेकिन देर हो जाने की वजह से दुकान पर मौजूद विनोद ने इससे मना कर दिया।

इसके बाद आरोपी कहासुनी के बाद वहां से चले गए लेकिन कुछ ही देर के बाद हथियारों के साथ वापस आए। यहां दुकान में तोड़फोड़ की और विनोद, उनके 20 साल के पुत्र और 47 वर्षीय चाचा पर हमला कर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button