क्राइमठाणेपालघरमुंबईवसई-विरार

Girl raped and then forced to accept Islam : लड़की से किया कई बार दुष्कर्म, जबरन इस्लाम कबूल करवाए जाने का भी आरोप

Girl raped and then forced to accept Islam : मीरा रोड में रहने वाली 26 साल की एक लड़की के साथ बलात्कार करने और उसे कथित तौर पर इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर करने का एक सनसनीखेज़ मामला प्रकाश में आया है . पीड़िता ने आरोप लगे कि इसके साथ-साथ आरोपियों ने उसकी अश्लील तस्वीरें खींच, ब्लैकमेल कर उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए साथ ही उसके सिर के बाल भी काटकर क्षत-विक्षत कर दिए गए। इस मामले में नया नगर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पीड़िता की उम्र 26 साल है. अक्टूबर 2023 में उसका परिचय कल्याण निवासी मोहसीन शेख (२२) से हुआ। नया नगर पुलिस स्टेशन में उसके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, मोहसिन ने उसे बिरयानी में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया। इसके बाद पीड़िता के बेहोश हो जाने पर मोहसिन ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील तस्वीरें खींच लीं.

इसके बाद उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद वह उस पर इस्लाम कबूल करने का लगातार दबाव बनाने लगा। जब उसने मना किया तो वह उसे लगातार पीटने लगा। उसके सिर के बाल भी काटकर क्षत-विक्षत कर दिए गए। उसने शिकायत में आरोप लगाया कि इन लोगो ने उससे पौने तीन लाख रुपये भी वसूले.

आरोपी मोहसिन शेख के भाई जाफर, मोबिन, मेव्हणा अश्फाक शेख ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की. चाचा इम्रान बागवान ने उससे मारपीट की। पुलिस से पीड़िता ने शिकायत की है कि आरोपी मोहसिन की मां शाहनाज ने भी उसे इस्लाम कबूल करने के लिए दबाब बनाया था. इस शिकायत के आधार पर नया नगर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, रेप, छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज किया है और आगे की जाँच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: वाह विधायक जी! पूर्व विधायक ने कहा नेताओं से पैसे लेकर उन्हें वोट न देना कोई अपराध नहीं’

Show More

Related Articles

Back to top button