Loksabha Chunav 2024 Cash For Votes Remarks : यह कथा है धुळे के पूर्व विधायक अनिल गोटे का मतदाताओं से अपील और सलाह देते पत्र और बयान का! लोकसभा चुनाव का महासंग्राम जारी है. जानते तो हैं ही कि कई जगहों पर वोट के लिए लक्ष्मी दर्शन कराया जाता है. एक पूर्व विधायक के बयान से सनसनी मच गई है. लक्ष्मी घर आईं तो लौटायें क्यों?’ ऐसा मौका दोबारा नहीं मिलेगा. यह बयान पूर्व विधायक अनिल गोटे ने दिया है. लेकिन उसके बाद उनके बयान से हर कोई हैरान हो गया है.
अनिल गोटे ने कहा क्या?
गोटे ने सीधे तौर पर वोट के लिए लक्ष्मी दर्शन कराए जाने की बात कही है. वह आगे कहते हैं, ‘याद रखें कि कोई भी अपनी मेहनत का पैसा दुनिया के पीछे नहीं लगाता। जनता को पैसा देना और उसके बदले वोट की अपेक्षा अपराध है। लेकिन वे सीधे तौर पर यह भी कहते हैं कि पैसे लेकर वोट न देना कोई अपराध नहीं है. इसलिए धुळे में चर्चा चल रही है कि क्या गोटे पैसे लेने लेकिन वोट न देने की सलाह देना चाह रहे हैं?
राजनेताओं पर भी बिफरे नज़र आये
गोटे ने इस बार राजनीतिक नेताओं की भी आलोचना की है. कोई भी नेता मतदाताओं के कल्याण के लिए काम नहीं करता। उन्हें अपनी, अपने परिवार की, अपनी आने वाली पीढ़ियों की चिंता है. इसके अलावा वह अपने दो-चार चमचों के लिए भी कुछ कर रहे हैं. अच्छे दिन आएंगे यानि उनके अच्छे दिन। वे आपके किसी भी सवाल को गंभीरता से नहीं लेते.नेता स्वार्थी हैं. वे अपना पेट भरना पसंद करते हैं।
‘यदि वे पांच दे तो आप दस मांगो’
चुनाव में पैसा बर्बाद होगा. गोटे मतदाताओं से यह भी कह रहे हैं कि नेता के घर से आने वाले हर पैसे पर आपका हक है। आपके वोट के कारण ही वे सत्ता की कुर्सी तक पहुंचे। उससे उन्होंने खूब पैसे कमाए. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में वोट दरें अलग-अलग होती हैं। तो अभी एडवांस बुकिंग करा लें. उन्होंने यह भी सलाह दी कि यदि वे पांच दे रहे हैं, तो दस मांगें, यदि दस दे रहे हैं, तो पंद्रह मांगें। ऐसा मत सोचो कि तुम कुछ गलत कर रहे हो. गोटे यह कहना नहीं भूलते कि मैं आपके साथ हूं. मतदाताओं से अपील और सलाह देता, माजी आमदार अनिल गोटे का पत्र इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें: पूर्वोत्तर राज्यों में बंपर वोटिंग, उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र में हुआ कम मतदान