Home क्राइम Kidnapping : ठाणे के कल्याण में अपहरण, लूट और फिर गिरफ़्तारी
क्राइमठाणे - Thane Newsमुंबई - Mumbai News

Kidnapping : ठाणे के कल्याण में अपहरण, लूट और फिर गिरफ़्तारी

Kidnapping

लूट के इरादे से युवक का अपहरण (Kidnapping ) , मारपीट कर एटीएम कार्ड और नक़दी छीना, अपहरण करने वाले दो लोग गिरफ्तार

ठाणे  -कल्याण शहर में लूट के इरादे से एक युवक का अपहरण (Kidnapping ) कर लिया गया, उसके साथ मारपीट की गई. दोनो अपहरणकर्ताओं को महात्मा फुले पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम विनायक मदने व बबलू जेडे बताया गया है।

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर नीरज यादव नामक युवक का अपहरण (Kidnapping ) किया और चाकू दिखाकर मारपीट कर उसे लूट लिया। महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश सालवी ने बताया कि आरोपियों ने नीरज को शहाड स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास से जबरन मोटरसाइकिल पर बिठा कर अपने साथ म्हारल गांव की तरफ ले गए।

वहां आरोपियों ने नीरज को मारा-पीटा एवं चाकू की नोक पर उसके पास से नकद और एटीएम कार्ड छीन लिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद महात्मा फुले पुलिस ने मामला दर्ज किया और दो दिनों की जांच के पश्चात विनायक और बबलू को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। वही उनके दो अन्य साथीदारों की पुलिस तलाश कर रही है।

MD Drugs : रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,218 करोड़ का MD ड्रग्स बरामद,

Sanjay Raut FIR : संजय राउत के खिलाफ फिर FIR दर्ज़

 

Recent Posts

Related Articles

Share to...