Home महाराष्ट्र Mira Bhayandar: युवक के पास से 2 अवैध पिस्तौल बरामद, खंडणी विरोधी पथक ने बिछाया था जाल
महाराष्ट्रमीरा-भायंदर - Mira-Bhayandar Newsमुंबई - Mumbai News

Mira Bhayandar: युवक के पास से 2 अवैध पिस्तौल बरामद, खंडणी विरोधी पथक ने बिछाया था जाल

Mira Bhayandar

मीरा भायंदर (Mira Bhayandar):  मिरा-भाईंदर-वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय (MBVV Police) की खंडणी विरोधी पथक (Anti Extortion Cell) को बीती रात एक अहम सफलता हाथ लगी, जब गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की यह कार्रवाई न केवल तेज़ और प्रभावशाली रही, बल्कि इससे यह भी साबित हुआ कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अब और सख्त निगरानी रखी जा रही है।

पूरा मामला 12 जून की रात का है। खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर स्थित वर्सोवा गांव के पास वाटिका होटल के सामने एक युवक दो अग्निशस्त्र लेकर आने वाला है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में खंडणी विरोधी पथक की टीम ने मौके पर पहुंचकर सघन जाल बिछाया।

कार्रवाई के दौरान रात करीब 10:40 बजे, टीम ने संदिग्ध युवक को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले 20 वर्षीय विशाल धर्मेंद्र कनौजिया के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उसके पास से दो देशी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, दो खाली मैगजीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामद सामान की कुल कीमत ₹89,700 आंकी गई है।

यह भी पढ़ें: Roshni Songhare Dombivali: डोंबिवली की रोशनी सोनघरे का सपना अधूरा रह गया, एयर इंडिया विमान हादसे में लापता

इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही पंचनामा किया और आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए काशीगांव पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी किस मकसद से हथियार लेकर घूम रहा था, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है और अन्य लिंक की भी जांच की जा रही है।

सफलतापूर्वक कार्रवाई

इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने में पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे, अपर आयुक्त दत्तात्रय शिंदे, डीसीपी (गुन्हे) अविनाश अंबुरे और एसीपी मदन बल्लाळ के मार्गदर्शन में खंडणी विरोधी पथक की पूरी टीम— जिसमें निरीक्षक राहुल राख, सपोनि विलास कुटे, विजयेंद्र आंबवडे, ओंकार कोवे, शकील पठान और अन्य अधिकारी शामिल थे—ने संयुक्त रूप से सक्रिय भूमिका निभाई।

यह घटना एक बार फिर यह स्पष्ट करती है कि मिरा-भाईंदर-वसई-विरार क्षेत्र में पुलिस तंत्र अब अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ बेहद गंभीर है। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, ताकि समाज में सुरक्षा और शांति बनी रहे।

यह भी पढ़ें: Virar News: विरार फार्म हाउस में नकली गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 23 लाख का माल जब्त

Recent Posts

Related Articles

पनवेल SIB आवासीय क्वार्टर भूमि आवंटन
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

पनवेल में SIB आवासीय क्वार्टर निर्माण के लिए 4 हेक्टेयर भूमि का आवंटन

महाराष्ट्र सरकार ने पनवेल, रायगढ़ में 4 हेक्टेयर भूमि SIB के आवासीय...

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट क्लोरीन गैस रिसाव
ठाणे - Thane Newsताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव, पाँच कर्मचारी गंभीर

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप, पाँच कर्मचारी...

Share to...