Home क्राइम Mira Road: ‘लिव-इन’ में प्रेमी ने प्रेमिका की गला काटकर की हत्या, 24 घंटे में गिरफ्तार
क्राइमपालघर - Palghar Newsमुंबई - Mumbai News

Mira Road: ‘लिव-इन’ में प्रेमी ने प्रेमिका की गला काटकर की हत्या, 24 घंटे में गिरफ्तार

Mira Road
Mira Road

मिरारोड 13 जून 2025 — मिरारोड (Mira Road) पूर्व स्थित म्हाडा कॉलोनी में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। अपने ही साथ रह रही प्रेमिका की गला काटकर हत्या करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना स्थानीय लोगों और क्षेत्रीय पुलिस महकमे में सनसनी का कारण बन गई है।

मृतका की पहचान करीना खुर्शीद अली उर्फ सनाबानो (उम्र 24) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम समशुद्दीन मोहम्मद हाफीज है। दोनों पिछले एक साल से प्रेम संबंध में थे और म्हाडा कॉलोनी, पिनाकोला एनएक्स, मिरारोड पूर्व में एक ही रूम (नं. 602) में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

शक भी था कि. ..

पुलिस जांच के मुताबिक, समशुद्दीन करीना से शादी करना चाहता था, लेकिन करीना ने यह कहकर टाल दिया कि पहले वह आर्थिक रूप से स्थिर होना चाहती है। इसके अलावा, आरोपी को यह शक भी था कि करीना के किसी और युवक से संबंध हैं। इन्हीं बातों को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे।

हत्या की रात, यानी 12 जून की रात से 13 जून की दोपहर के बीच, एक बार फिर दोनों के बीच कहासुनी हुई। करीना ने समशुद्दीन को गांव लौट जाने को कहा, जिससे नाराज़ होकर आरोपी ने तेजधार चाकू से उसका गला काट दिया और मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मिरारोड पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) के तहत गु.र.क्र. 280/2025 के अंतर्गत हत्या का मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मेघना बुरांडे के मार्गदर्शन में, स.पो.नि. संतोष सांगवीकर, स.पो.नि. प्रविण भोसले, स.पो.नि. रामेश्वर पडवळ सहित एक विशेष जांच टीम गठित की गई।

तांत्रिक विश्लेषण और मोबाइल लोकेशन के आधार पर, पुलिस ने आरोपी को एल.आर. तिवारी कॉलेज के पास से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह फरार होने की तैयारी में था। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।


Thane: ऑटो रिक्शा चालक ने DCP ट्रैफिक पंकज शिरसाठ को कुचलने की कोशिश की, गिरफ़्तार

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...