वसई-विरारक्राइम

MRTP : मनबढ़ बिल्डरों के खिलाफ MRTP का मामला दर्ज

पालघर : वसई विरार शहर महानगरपालिका के प्रभाग समिति ”ई” द्वारा अचोले पुलिस स्टेशन में 4 अवैध बिल्डरों  के खिलाफ एमआरटीपी (MRTP) के तहत मामला दर्ज करवाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सूर्यभान प्रभाकर पाटिल (39), वसई विरार शहर महानगरपालिका  प्रभाग ”ई” में लिपिक के पद पर कार्यरत है। शिकायत मे बताया गया है कि, आरोपी ने मौजे अचोले सर्वे नं-362 जुना (140 नया) हिस्सा नं.2 सनशाइन गार्डन के पास, नालासोपारा पूर्व में लखनऊ जायका होटल, वसई -विरार मनपा के भवन विभाग की अनुमति के बिना लगभग 90/ 100 वर्ग फुट सीमेंट, ईंटों और पत्रा का निर्माण किया तथा उक्त निर्माण को हटाने के संबंध में महाराष्ट्र क्षेत्रीय एवं शहरी नियोजन अधिनियम 1966 की धारा 52, 53 एवं 54 के अनुसार दिये गये नोटिस का उल्लंघन किया गया।

जिसके बाद उपरोक्त लिपिक (सूर्यभान प्रभाकर पाटील ) की शिकायत पर आचोले पुलिस स्टेशन ने आरोपी अब्दुल सत्ता पठान, अहसान,सजून खान व निजाम पाठन के ऊपर धारा 52,53 व 54 के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है।

Naigaon Murder Case : नायगांव स्टेशन के पास मैंग्रोव में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला

 

Show More

Related Articles

Back to top button