क्राइमवसई-विरार

Nalasopara Pelhar Police : देशी रिवाल्वर लेकर घूम रहा था इरफ़ान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Nalasopara Pelhar Police : मीरा भायंदर वसई विरार आयुक्तालय की पेल्हार पुलिस ने अवैध देशी रिवाल्वर के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पेल्हार पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि एक युवक अवैध देशी रिवाल्वर के साथ जाबरपाडा, पेल्हार गाँव, नालासोपारा पूर्व में घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में युवक ने अपना नाम इरफान अजवर खान, उम्र 27 वर्ष (नालासोपारा पूर्व) बताया, तलाशी में उसके के पास से एक देशी रिवाल्वर और ३५०००/- रुपया बरामद हुआ. इस संबंध में पेल्हार पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37 (1) (3), 135 के साथ भारतीय हथियार अधिनियम 3, 25 के तहत प्राथमिकी दर्ज (गु.र.क्र: 413/2024) कर आगे की जाँच में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें:

Virar Road Accident : टैंकर ने राह चलते दो लोगों को रौंदा,हादसे में दोनों की मौत..चालक फरार

Show More

Related Articles

Back to top button