Home क्राइम Nalasopara : हत्या की साजिश रच रहा बदमाश गिरफ्तार
क्राइमवसई-विरार - Vasai-Virar News

Nalasopara : हत्या की साजिश रच रहा बदमाश गिरफ्तार

Nalasopara

मुंबई से सटे शहर वसई विरार के नालासोपारा (Nalasopara) पूर्व से क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है जो अपने दुश्मन से बदला लेने के लिए उत्तर प्रदेश से पिस्तौल और कारतूस लेकर आया था।

पकड़े गए पकड़े गए बदमाश का नाम राजकुमार लालचंद गुप्ता उर्फ राजू बैल है. जिसकी उम्र 34 वर्ष है और वह नालासोपारा के मोरे गांव में रहता है। जिसे पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने रोका तो वो भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से ड्रग्स और देशी बंदूक के साथ , कई राउंड गोलियां बरामद हुई हैं।

दरअसल यह कहानी दो गुटों के बीच टकराव की कहानी है।

इस कहानी की दो किरदार है एक तो राजकुमार लालचंद गुप्ता उर्फ राजू बैल और दूसरा चंद्रशेखर गुप्ता पूर्व बबुआ गुप्ता।

ये कहानी साल 2021 की है जब 14 फरवरी की रात लगभग 9:00 बजे नालासोपारा (Nalasopara) पूर्व के मोरे गांव में क्यू एंड क्यू बार के सामने बियर पी रहे राजू बैल के ऊपर चंद्रशेखर उर्फ बबुआ गुप्ता और उसके दोस्तों ने राजू बैल पर रिवाल्वर से हमला कर तीन गोलियां मारी थी उसमें राजू बैल बुरी तरह घायल हुआ था पुलिस ने इस मामले में बबुआ गुप्ता और अन्य लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था और चंद्रशेखर गुप्ता को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने बताया कि बबुआ गुप्ता के हमले में बाल-बाल बचे राजू बैल बबुआ गुप्ता से तभी से बदला लेने की ठान ली थी इस दौरान बबुआ गुप्ता को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया था जेल से छूटने के बाद जब बबुआ गुप्ता बाहर आया तो फिर राजू मैंने उससे बदला लेने की योजना बनाते हुए उत्तर प्रदेश गया और वहां से दो देसी कट्टा और उसके साथ काफी मात्रा में कारतूस लेकर नालासोपारा पहुंचा।

इधर पुलिस भी इस मामले में सजग थी पुलिस लगातार दोनों ग्रुप के लोगों पर नजर रख रही थी, इसी दौरान 11 दिसंबर की सुबह 8:05 पर मीरा भायंदर वसई विरार आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच यूनिट संख्या दो के पुलिस निरीक्षक शाहूराज रनावरे के नेतृत्व में उनकी टीम पेट्रोलिंग करते हुए मोरे गांव पहुंची मोरे गांव नाके पर बिजली विभाग के डीपी जहां पर लगी है. वहां पर राजकुमार लाल चंद्र गुप्ता उर्फ राजू बैल खड़ा था।

पुलिस ने जब उससे बात करने की कोशिश की तो वहां से खिसकने लगा इस पर पुलिस को संदेह हुआ और उन्होंने उसे पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 10,00000 कीमत का एमडी ड्रग्स , साथ में देशी पिस्तौल और एक देसी कट्टा उसके साथ 11 जीवित कारतूस बरामद हुआ।

इस मामले में पुलिस ने राजू बैल को गिरफ्तार करते हुए उस पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया की राजू बैल के ऊपर पहले भी आठ गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं इन सभी मामलों में पुलिस कार्रवाई जारी है।

Recent Posts

Related Articles

Share to...