Home देश BJP Vasai Virar : अब बीजेपी के हैंडल से महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी
देशपालघर - Palghar Newsमुंबई - Mumbai Newsराजनीतिवसई-विरार - Vasai-Virar News

BJP Vasai Virar : अब बीजेपी के हैंडल से महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी

बीजेपी जिलाध्यक्ष (BJP Vasai Virar) मौन,जिम्मेदार कौन ?

वसई : भारतीय जनता पार्टी के वसई विरार यूनिट में गुटबाजी तो जग जाहिर है लेकिन बीते कुछ दिनों से बीजेपी एवरशाइन नामक ट्विटर हैंडल से महिलाओं,पत्रकारों और धर्म विशेष के लिए आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणियां की जा रही हैं।

जिस ट्वीट की बात हो रही है वह बीजेपी एवरशाइन नामक हैंडल से एक महिला के लिए किया गया है।भारतीय जनता पार्टी जैसी प्रतिष्ठित पार्टी के हैंडल से इस तरह की ओछी टिप्पणियां पार्टी की छवि पर कुठाराघात से कम नहीं।

ये ट्वीट देखिए, जिसमे एक महिला का अपमान करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता ने बेहद शातिर तरीके से खुद के नाम का हैंडल उपयोग में ना लाते हुए, पार्टी के हैंडल का उपयोग किया है। इसके पीछे की क्या मंशा हो सकती है ये तो वही जानें, जो ऐसी ओछी हरकतें करने से बाज़ नहीं आ रहा। इस हैंडल द्वारा की जा रही अपमानजनक और अश्लील टिप्पणियों से बेशक बीजेपी का नाम खराब किया जा रहा है और बीजेपी वसई विरार जिला कमेटी मूकदर्शक बनी हुई है।

बीते दिनों वसई बीजेपी के इसी हैंडल से पत्रकारों पर अशोभनीय टिप्पणी की गई,अब इसका संज्ञान ले कर कार्रवाई करने की बजाय भारतीय जनता पार्टी की वसई विरार कमेटी उस पर परदा डालने और लीपा पोती करने का कार्य कर रही है। पत्रकारों पर अक्षेपजनक टिप्पणी के बाद अब महिलाओं पर उसी हैंडल से अश्लील टिप्पणी की जा रही है।

अब कुछ लोग ये कह सकते हैं कि वो महिला हिंदुस्तानी नहीं। तो याद रखिए महिला, महिला होती हैं, इस मामले में विदेशी वाली दलील देना बेमानी होगी और वो तब, जब ट्वीट करने वाला व्यक्ति जानबूझकर स्वयं के नाम का हैंडल उपयोग में ना लाते हुए विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के हैंडल का दुरुपयोग कर रहा हो।

सवाल है कि क्या बीजेपी वसई विरार कमेटी ऐसे उद्दंड पदाधिकारियों और अनर्गल ट्वीट्स करने वाले सोशल मीडिया हैंडल पर नियंत्रण पाने में असमर्थ हो चुकी है? पत्रकारों पर सामूहिक तौर पर अपमानजनक टिप्पणी को जस्टिफाई करने वाली वसई विरार बीजेपी, अब क्या महिलाओं के अपमान और उन पर अश्लील टिप्पणियां करने वाले अपने पदाधिकारी के बचाव में भी वही दलील देगी ?

NalaSopara में ऑटो किराए को लेकर फूटा यात्रियों का गुस्सा, सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन, तीन घंटे तक बंद रहे रिक्शा

Naigaon Murder Case : पत्नी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या, 2 गिफ्तार

Mumbai प्रवास पर पूर्व विधायक,गर्मजोशी से हुआ स्वागत

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...