Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News 1400 करोड़ की Drugs पकड़ी गई
पालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्रवसई-विरार - Vasai-Virar News

1400 करोड़ की Drugs पकड़ी गई

मुंबई, पालघर Drugs की तस्करी का अड्डा बनता दिख रहा है, यहां मादक पदार्थ मेफेड्रोन की बड़ी खेप पकड़ी है। इसका मूल्य 1400 करोड़ रुपये बताई जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें : 1 पर 2 बोनस शेयर देगी यह सरकारी कंपनी, निवेशकों को मिलेगा बड़ा तोहफा

मुंबई, पालघर Drugs की तस्करी का अड्डा बनता दिख रहा है

जब्त नशीली दवा का वजन 700 किलोग्राम से ज्यादा है। यह कार्रवाई मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने की। पालघर जिले के नालासोपारा इलाके से 703 किलोग्राम एमडी Drugs बरामद की गई। इस मामले में पांच ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक एक दवा कंपनी पर छापामारी के दौरान यह खेप पकड़ी गई।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस राज में होता होगा… राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे के आरोपों पर पीयूष गोयल का जवाब

नलवाड़े ने बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने यह छापा मारा। मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस दवा फैक्ट्री में प्रतिबंधित दवा मेफेड्रोन का निर्माण किया जा रहा है। डीसीपी ने बताया कि चार आरोपियों को मुंबई में गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक व्यक्ति को नालासोपारा में गिरफ्तार किया गया।

-Youtube/MetroCitySamachar

Recent Posts

Related Articles

Share to...