Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News Palghar Rajendra Gavit : बिन बारात, बेनाम डोली में घूम रहे दूल्हा पालघर का
पालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्रवसई-विरार - Vasai-Virar Newsविधानसभा चुनाव 2024

Palghar Rajendra Gavit : बिन बारात, बेनाम डोली में घूम रहे दूल्हा पालघर का

Palghar Rajendra Gavit : बिन बारात बेनाम डोली में घूम रहे दूल्हा पालघर का
Palghar Rajendra Gavit : बिन बारात बेनाम डोली में घूम रहे दूल्हा पालघर का

Palghar Rajendra Gavit : यह अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि पालघर लोकसभा सांसद राजेंद्र गावित शिव सेना(शिंदे) से चुनाव लड़ेंगे या बीजेपी से, लेकिन उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं से मुलाकात करके अपना अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि शिव सेना(शिंदे) के पदाधिकारी उनके साथ चल रहे हैं, लेकिन देखा जा रहा है कि बीजेपी पदाधिकारियों ने चुनावी बाराती बनने से परहेज किया है.

लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है, महाराष्ट्र में विभिन्न पार्टियों ने लगभग सभी सीटों पर अपने चहेते उम्मीदवारों को मैदान में उतार भी दिया है लेकिन कुछ ऐसी सीट हैं जिन पर अभी तक उम्मीदवारों को लेकर उठा पटक चल ही रही है। इन्हीं में से एक सीट है पालघर लोकसभा सीट, जहां शिवसेना यूबीटी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है वहीं दूसरी ओर महायुति सहित स्थानीय बहुजन विकास आघाड़ी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।

यह अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि पालघर लोकसभा सांसद राजेंद्र गावित शिव सेना(शिंदे) से चुनाव लड़ेंगे या बीजेपी से, इस बीच जानकारियां मिल रही हैं कि उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं से मुलाकात करके अपना अभियान शुरू कर दिया है और देखा जा रहा है कि महायुति घटक शिव सेना (शिंदे) के पदाधिकारी उनके साथ चल रहे हैं लेकिन दूसरा महत्वपूर्ण घटक भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता चुनावी बाराती बनने से परहेज कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी वसई विरार और पालघर जिला के कार्यकर्ता और पदाधिकारी महायुति उम्मीदवार के लिए बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं और बीजेपी पालघर-वसई विरार ने चुनाव प्रचार प्रारम्भ भी कर दिया है और मोदी के नाम पर वोट करने की मांग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी वसई विरार-पालघर की अगर चुनाव चिन्ह वाली मांग पूरी नहीं होती तो इस अंतर्कलह का दूरगामी परिणाम होगा।

इस मामले में बीजेपी वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने कहा है कि बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार उतारने की हमारी मांग है और रहेगी लेक़िन अगर महायुति इससे कोई विरत  निर्णय लेती है तो भी हम महायुति धर्म का पालन करते हुए घोषित उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। 

बीते चुनावों का समीकरण 

2019 के पालघर लोकसभा चुनाव में शिवसेना के राजेंद्र गावित (5,80,479 वोट) ने बहुजन विकास अघाड़ी के बलिराम जाधव (4,91,596 वोट) को 88 हजार 883 वोटों से हराया। इससे पहले, पालघर जिला उत्तरी मुंबई निर्वाचन क्षेत्र में शामिल था। 1989 में राम नाइक ने पालघर जिले में बीजेपी का प्रतिनिधित्व किया. उसके बाद राम नाइक 5 बार, चिंतामन वनगा 3 बार और राजेंद्र गावित एक बार पालघर संसदीय क्षेत्र से चुने गए।

दोनों दावेदार, कौन उतरेगा पार ? 

पालघर लोकसभा में शिवसेना(शिंदे) के राजेंद्र गावित सांसद हैं. इस चुनाव में पालघर लोकसभा सीट पर दोनों सत्ताधारी पार्टियों बीजेपी और शिवसेना ने अपना दावा ठोका रखा है. चूंकि बीजेपी पालघर की सीट छोड़ने को तैयार नहीं है, ऐसे में बीजेपी गुट से जानकारी मिल रही है कि राजेंद्र गावित को बीजेपी के सिंबल पर उम्मीदवार बनाने की रणनीति बनाई जा रही है.

समर्थन और विरोध के मंझधार में फँसी है भाजपा ?

बीजेपी के पालघर जिला अध्यक्ष भरत राजपूत और कुछ अन्य बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारी राजेंद्र गावित की उम्मीदवारी से असहमत माने जा रहे हैं इस विषय पर जब हमने उनसे बात की तो उनका कहना है कि, ‘महायुति से पालघर सीट के लिए अभी तक कोई उम्मीदवारी तय नहीं की गयी है ऐसे में राजेंद्र गावित के प्रचार अभियान में बीजेपी कार्यकर्ताओं की भागीदारी तो छोड़िये, उनकी अपनी पार्टी  (शिवसेना -शिंदे गुट)  के कार्यकर्ता भी इस प्रचार अभियान में  भाग नहीं ले रहे हैं.”

लेकिन बीजेपी का एक गुट राजेंद्र गावित को टिकट देने के पक्ष में है. दूसरी ओर, चूंकि 2018 के चुनाव में राजेंद्र गावित को कांग्रेस से बीजेपी में लाने में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने अहम भूमिका निभाई थी, इसलिए यह भी पता चल रहा है कि फड़णवीस गावित को बीच मंझधार में छोड़ने को तैयार नहीं हैं.

 इसे भी पढ़ें :

Loksabha Election 2024 Rahul Gandhi : लोकसभा 2024 चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है : राहुल गाँधी

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

Share to...