Saharanpur : विधायक किरत सिंह के दरियादिली के मुरीद हुए उत्तर प्रदेश मुंबई के लोग
सहारनपुर : गंगोह उत्तर प्रदेश (Saharanpur) के बीजेपी विधायक किरत सिंह की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है क्योंकि आज के इस युग में लोग अपनों का सहयोग नहीं करते हैं गैरों की तो दूर की बात है।
उमेश पांडेय/सहारनपुर
सहारनपुर का एक व्यक्ति जो कि अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए कंटेनर चलाता था उस व्यक्ति का एक्सीडेंट बीड जिला महाराष्ट्र में हो जाता है गाड़ी मालिक आता है अपनी गाड़ी सामान वगैरह वगैरह लेकर चला जाता है उस व्यक्ति जो जख्मी है उसको वहीं पर छोड़ देता है।
उस व्यक्ति के मदद के लिए कोई भी नहीं आता है उस व्यक्ति का दोनों पैर जख्मी हो जाता है वही बीड जिला महाराष्ट्र का एक पत्रकार उस व्यक्ति को हॉस्पिटल में एडमिट कराता है और यह सूचना विधायक किरत सिंह जी को फोन करके देता है।
विधायक किरत सिंह को जैसे ही इस बात की जानकारी होती है वैसे ही उस व्यक्ति की मदद करने के लिए तत्पर हो जाते हैं और उस व्यक्ति को एंबुलेंस द्वारा 1500 किलोमीटर दूर बीड जिला महाराष्ट्र से सहारनपुर में मंगवाते हैं. उस व्यक्ति का इलाज करवाते हैं, ऐसे लोगों की तुलना हम भगवान से भी करें तो वह कम है इस दरियादिली के लिए जाने जाते हैं विधायक किरत सिंह। उस परिवार की दुआएं हमेशा विधायक जी के साथ रहेगी।