VHP Bajrang Dal : वसई विरार शहर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का जनाक्रोश मोर्चा
VHP Bajrang Dal Protest : यश श्री शिंदे व गौ-रक्षक अरविंद वैश्य की हत्या का तीव्र विरोध, पूरे देश में विहिप और बजरंगदल ने निकला आक्रोश मोर्चा
पालघर जिले के नालासोपारा, वसई, विरार में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में नवी मुंबई में यश श्री शिंदे और धारावी में गौरक्षक अरविंद वैश्य की निर्ममता से हुई हत्या के विरोध में जनाक्रोश मोर्चा निकाला गया।
विहिप और बजरंग दल द्वारा इन नृशंस हत्याओं के विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में पालघर जिले के वसई विरार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घटना पर आक्रोश जताते हुए आक्रोश रैली निकाली गई।
रविवार सायं 5 बजे से निकाले गए इस मोर्चे में बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाओं ने भाग लिया। वसई के मानिकपुर, विरार के आर जे नाका, और नालासोपारा पूर्व ओसवाल नगर सर्कल से निकाली गई, उक्त जन आक्रोश रैली में उपस्थित जन समुदाय द्वारा शांति पाठ, मंत्रोच्चार सह ज्योति प्रज्जवलित कर श्रध्दाजंलि अर्पित की गई।
हिन्दू जनमानस में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है ऐसे में इस आयोजन के मद्देनजर पुलिस बल के भारी बंदोबस्त में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए हिंदू समुदाय के हर वर्गों ने ऐसे अत्याचारियों और अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और यश श्री शिंदे और गौरक्षक अरविंद वैश्य की हत्या के विरोध में अपनी आवाज उठाई।
Mumbai Ahmedabad National Highway News : वसई के पास बड़ा सड़क हादसा, एक घायल