क्राइमपालघरमहाराष्ट्रमुंबई
Shivsena UBT Polling Agent found Dead : मुंबई में शौचालय के अंदर मृत मिला शिवसेना (UBT) का पोलिंग एजेंट
Shivsena UBT Polling Agent found Dead : मुंबई के वर्ली बूथ पर शौचालय के अंदर मृत मिला शिवसेना (UBT) का पोलिंग एजेंट, मुंबई पुलिस ने ADR के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई.
मुंबई के वर्ली इलाके में मतदान केंद्र के शौचालय के अंदर शिवसेना (उद्धव गुट) का 62 वर्षीय पोलिंग बूथ एजेंट मृत पाया गया, मुंबई के NM जोशी मार्ग पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ADR के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान मनोहर नलगे के रूप में हुई है, जो वर्ली में एक मतदान केंद्र पर बीडीडी चॉल के निवासी था, पुलिस अधिकारी ने बताया शाम में मनोहर शौचालय में गए और काफी समय होने के बाद बाहर नहीं आए तो उनके साथी उन्हें देखने के लिए तो उन लोगो ने देखा मनोहर गिरा पड़ा था, जैसे-तैसे मनोहर को नजदीकी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने चेक करते ही मृत घोषित कर दिया।
Accident : नालासोपारा में हादसा, १२ मंजिला इमारत से गिरा युवक, मौत