Home महाराष्ट्र 27 वर्षीय युवक depression में आकर की आत्महत्या
महाराष्ट्र

27 वर्षीय युवक depression में आकर की आत्महत्या

मुंबई,वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक 27 वर्षीय युवक द्वारा depression में आकर आत्महत्या कर लिया है

घटना मामले में पुलिस ने एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।मिली के जानकारी के अनुसार,गोविंद गुप्ता (27),राजवली वसई पूर्व में रहता था। बताया गया है कि किसी अज्ञात कारण से depression में आकर पत्रा में लगे लोहे के एंगल में नाइलोन की डोरी की सहायता से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की जांच पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें- ठाणे मनपा के Tiranga बिक्री केंद्र पर नागरिकों का भारी उत्साह

-Youtube/MetroCitySamachar

Recent Posts

Related Articles

Share to...