Double Murder : जौनपुर में हुए दोहरे हत्याकांड मे खेतासराय पहुंच बृजेश प्रजापति-सौरभ प्रजापति, पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात.
जौनपुर : जौनपुर जनपद के खेतासराय इलाके में बीती रात दो सगे भाइयों की चाकू से गोद कर हत्या (Double Murder ) कर दी गई। इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब फास्टफूड की दुकान चलाने वाले दी सगे भाइयों ने एक बारात में आए लोगों को दुकान पर शराब पीने से मना किया।
फिलहाल घटना के बाद परिजनों और पुलिस में हड़कंप मच गया। वहीं इस घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने तड़के 6 नामजदों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
जौनपुर के थाना खेतासराय अंतर्गत बीते मंगलवार को खेतासराय के बभनौटी मोहल्ला मे रहने वाले, फूलचंद प्रजापति के दोनों बेटे अजय प्रजापति (23) व अंकित प्रजापति (18) की निर्मम हत्या कर दी गयी.
इस निर्मम घटना से आस-पास का पूरा गांव मोहल्ला, नगर, सारे लोग दुखी हैं. पीड़ित पिता फूलचंद प्रजापति के तो आंसू थम नहीं रहे हैं. इस दुःखद घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बृजेश प्रजापति, व सौरभ प्रजापति, पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाक़ात कर घटना की सारी जानकारी प्राप्त की व परिवार को सरकार की तरफ से हर संभव मदद कराने का आश्वासन दिया|
पीड़ित परिवार के साथ संवेदना प्रकट करने भारतीय समता समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजीव प्रजापति,प्रदेश मीडिया प्रभारी निलेश प्रजापति, उनके साथ पत्रकार चंदन प्रजापति, जिला महासचिव राम पदारथ के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के जिला सचिव विनोद प्रजापति और रोहन राज इत्यादि लोगों ने परिवार के लिए संवेदना प्रकट करते हुए सरकार से इस हत्याकांड के दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
Nigerian : नालासोपारा में नाइजीरियन का आतंक,ड्रग्स के साथ 3 गिरफ्तार