Home महाराष्ट्र Vasai Virar: विरार में 21वीं मंजिल से गिरा 7 महीने का मासूम, हादसे से टूटा पूरा परिवार
महाराष्ट्रमुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

Vasai Virar: विरार में 21वीं मंजिल से गिरा 7 महीने का मासूम, हादसे से टूटा पूरा परिवार

Vasai Virar
Vasai Virar: विरार में 21वीं मंजिल से गिरा 7 महीने का मासूम, हादसे से टूटा पूरा परिवार
Vasai Virar News: मुंबई के नजदीक विरार से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। विरार (Vasai Virar) में एक सात महीने के बच्चे की 21वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। इस हादसे से पूरा परिवार सदमें में है। यह घटना 23 अप्रैल बुधवार की दोपहर करीब 3:30 बजे की है। विरार पश्चिम के जॉय विला कॉम्पलेक्स स्थित पिनेकल सोसाइटी में यह घटना घटी।

मिली जानकारी के अनुसार विक्की सेडानी और पूजा सेडानी नाम के दंपति के घर ये घटना हुई। सेडानी परिवार पिनेकल सोसाइटी की 21वीं मंजिल पर रहता हैं। उनका सात महीने का एक बेटा वृषांक उर्फ वेद सो नहीं पा रहा था। बच्चे को सुलाने के लिए पूजा सेडानी उसे गोद में उठाकर मास्टर बेडरूम ले गई और उसे सुलाने के लिए घूमाने लगी। इस दौरान उन्होंने बेडरूम में हवा आने के लिए बालकनी की स्लाइडिंग खिड़की खुली रखी थी।

इस दौरान रूम का फर्श भी गीला था। घूमाते वक्त पूजा सेडानी का पैर फिसला और वह बालकनी की ओर गिर पड़ी। गिरते समय उनके हाथों की पकड़ से वेद छूट गया और वह 21वीं मंजिल से बाहर नीचे गिर गया। इस हादसे से सेडानी परिवरा सदमे में चला गया है।

विधायक स्नेहा दुबे-पंडित का महानगरपालिका अधिकारियों को सख़्त निर्देश

सात साल बाद सेडानी परिवार में गूंजी थी किलकारियां
इस हादसे के बाद सात महीने के वेद को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सेडानी परिवार में सात साल बाद बच्चे की किलकारियां गूंजी थी। इसलिए इस हादसे ने उनके जीवन को भारी क्षति पहुंचाई है और जीवन में एक काला धब्बा छोड़ दिया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरी सोसाइटी में मातम का माहौल है।

इस मामले में स्थानीय पुलिस भी जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी से सामने आया है कि यह घटना एक दुर्घटना थी। इसलिए माता-पिता के लिए ये समझना जरूरी है कि बच्चों की देखभाल के लिए बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है।

Recent Posts

Related Articles

Share to...