Home ताजा खबरें वसई-विरार में ईडी की बड़ी कार्रवाई: नगर रचना विभाग से जुड़े 16 ठिकानों पर छापेमारी
ताजा खबरेंनालासोपारा - Nalasopara Newsमहाराष्ट्रमीरा-भायंदर - Mira-Bhayandar Newsमुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

वसई-विरार में ईडी की बड़ी कार्रवाई: नगर रचना विभाग से जुड़े 16 ठिकानों पर छापेमारी

वसई पश्चिम 100 फुटी रोड पर ईडी छापेमारी के दौरान खड़ी इनोव्हा गाड़ियाँ

वसई: वसई-विरार महापालिका के नगर रचना विभाग के उपसंचालक वाय एस रेड्डी पर ईडी की कार्रवाई के बाद अब ईडी ने वसई-विरार इलाके में 16 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है।

माना जा रहा है कि यह छापे वाय एस रेड्डी से जुड़े आर्किटेक्ट्स, बिल्डिंग फाइल मंजूरी में शामिल एजेंट्स और उनसे जुड़े अन्य व्यक्तियों के घरों व दफ्तरों पर डाले जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वसई पश्चिम की 100 फुटी रोड पर स्थित ‘पद्मराज’ नामक इमारत के सामने भारत सरकार की प्लेट लगी दो इनोव्हा गाड़ियाँ सुबह 7 बजे देखी गईं। बताया जा रहा है कि इन्हीं गाड़ियों से ईडी अधिकारी वसई पहुंचे और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की।

हालांकि, इस इमारत में किसके घर पर छापा पड़ा है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। लेकिन ईडी की इस ताजा कार्रवाई से वसई-विरार के बिल्डर लॉबी और सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों की मानें तो वाय एस रेड्डी के खिलाफ आर्थिक अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच चल रही है। ईडी की टीम ने इससे पहले भी रेड्डी पर छापा मारा था।

वर्तमान में छापेमारी जारी है और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।

ED की बड़ी कार्रवाई: वसई-विरार में अवैध निर्माण घोटाले पर छापेमारी, राडार पर आर्किटेक्ट, अधिकारी और एजेंट

Recent Posts

Related Articles

Share to...