वसई,15 अगस्त : वसई-विरार शहर महानगरपालिका ने 3 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक चल रहे “अंगदान – जीवन संजीवनी अभियान” के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इस अभियान के तहत 14 अगस्त को नगर निगम मुख्यालय के महासभा हॉल में देहदान/अवयवदान करने वाले दाताओं के परिजनों का सम्मान किया गया।
समारोह में विधायक राजन नाईक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। “The Federation of Organ and Body Donation” के संस्थापक पुरुषोत्तम पवार, अतिरिक्त आयुक्त दीपक सावंत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भक्ती चौधरी ने अवयवदान के महत्व और दान किए जा सकने वाले अंगों पर विस्तृत जानकारी दी। पुरुषोत्तम पवार ने कार्य में आने वाली चुनौतियाँ और अपने अनुभव साझा किए। अतिरिक्त आयुक्त दीपक सावंत ने बताया कि जनजागरण हेतु स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिताएँ, रैलियाँ और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में नगर निगम ने कुल 33 दाताओं के परिजनों को सम्मानपत्र और सम्मानचिन्ह प्रदान किए। विधायक राजन नाईक ने दाताओं के परिवारों का आभार व्यक्त किया और नागरिकों से अवयवदान के लिए आगे आने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक आयुक्त विश्वनाथ तलेकर ने किया और अंत में उपायुक्त (स्वास्थ्य) प्रशांत जाधव ने सभी अतिथियों और परिजनों का धन्यवाद किया।
पालघर होगा प्लास्टिकमुक्त और हरा-भरा, 250 करोड़ पेड़ों का संकल्प – गणेश नाईक
वसई में बंगलो लूट की साजिश रच रहे 11 आरोपियों को क्राइम...
ByMCS Digital TeamSeptember 10, 2025विरार लोक दरबार: 11 सितंबर को परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक नागरिकों से सीधे...
ByMCS Digital TeamSeptember 10, 2025मुंबई क्राइम ब्रांच ने कफ परेड से चोरी हुई 2 रायफल और...
ByMCS Digital TeamSeptember 10, 2025मुंबई राज्य आबकारी विभाग ने शराब में मिलावट करने वाले रैकेट का...
ByMCS Digital TeamSeptember 10, 2025