Home क्राइम Virar Road Accident : टैंकर ने राह चलते दो लोगों को रौंदा,हादसे में दोनों की मौत..चालक फरार
क्राइमवसई-विरार - Vasai-Virar News

Virar Road Accident : टैंकर ने राह चलते दो लोगों को रौंदा,हादसे में दोनों की मौत..चालक फरार

Virar Road Accident : विरार में टैंकर ने राह चलते दो लोगों को रौंदा,हादसे में दोनों की मौत..चालक फरार
Virar Road Accident : विरार में टैंकर ने राह चलते दो लोगों को रौंदा,हादसे में दोनों की मौत..चालक फरार

Virar Road Accident : विरार ग्लोबल सिटी पतंजलि के सामने सड़क पर वाई.के. एवेन्यू गेट पर एक पांच वर्षीय बच्चे को एक टैंकर द्वारा कुचलने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है,दुर्भाग्य से इस दुर्घटना में बच्चे की मृत्यु हो गई।

उनकी महिला रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.

टैंकर चालक जब पीछे जा रहा था तो पहिए के नीचे दबकर पोता विवान यादव 5वर्ष और दादी अमरावती यादव दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर भाग गया है और अर्नाला पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

अर्नाला पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और टैंकर चालक के खिलाफ FIR/मामला दर्ज कर जाँच में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें:

2024 Loksabha Election : एक अनोखा उम्मीदवार जिनकी दो पत्नियां कर रही हैं चुनाव प्रचार!

Recent Posts

Related Articles

Share to...