Anti corruption bureau ACB की कार्यवाही (ACB ACTION) पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज
मुंबई के दहिसर पुलिस स्टेशन में कार्यरत PSI राजेश गुहाडे और एक निजी व्यक्ति गौरव मिश्रा के खिलाफ ACB ने मामला दर्ज किया है।
बैंक से संबंधित एक मामले में मामले दर्ज न करने के बदले फरियादी से 10 लाख रुपए की मांग की थी,बाद में 5 लाख और फिर 3 लाख पर आ गए। उसी 3 लाख की पहली किश्त एक लाख रुपए मांगने का साबित हो जाने पर ACB ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Salman Khan Firing Case update : मीडिया कवरेज और दहशत फ़ैलाने के लिए की फायरिंग