देशमुंबई

Dawood Ibrahim का भाई इकबाल कासकर मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत

भगोड़े गैंगस्टर Dawood Ibrahim के भाई इकबाल कासकर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है

एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कासकर को शनिवार को नवी मुंबई की तलोजा जेल से अस्पताल ले जाया गया, जहां हृदय विभाग में उसका इलाज चल रहा है। 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस साल फरवरी में धन शोधन से जुड़े एक मामले में कासकर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने कासकर को तलोजा जेल से अपनी हिरासत में लिया था, जहां वह उसके खिलाफ दर्ज जबरन वसूली के कई मामलों के सिलसिले में बंद था। बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

यह भी पढ़ें : EPFO सब्सक्राइबर घर बैठे जोड़ें अपना नॉमिनी, ये है प्रोसेस

सलीम कुरैशी की भी हुई है गिरफ्तारी 
गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने Dawood Ibrahim के दाहिने हाथ छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी को भी कुछ दिनों पहले मुंबई से गिरफ्तार किया था। कुरैशी को सलीम फ्रूट के नाम से भी जाना जाता है। एनआईए ने इस साल मई में भी आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने मुंबई और ठाणे में 20 से अधिक स्थानों पर भगोड़े गैंगस्टर Dawood Ibrahim के सहयोगियों के खिलाफ छापेमारी की थी।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक: गणेश मंडपों में लगेगी सावरकर की प्रतिमा, पोस्टर पर हो चुका है विवाद

एनआईए ने दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और गैंगस्टर के करीबी सहयोगियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की थी। एफआईआर के मुताबिक, भारत में आतंकी हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से दाऊद इब्राहिम ने एक स्पेशल यूनिट बनाई थी। इस यूनिट का काम भारत में नेताओं को निशाना बनाना और उन पर हमला करना था।

-Youtube/MetroCitySamachar

Show More

Related Articles

Back to top button