Home उत्तर प्रदेश GST : बिरयानी के ठेले वालों पर GST टीम ने मारा छापा, GST चोरी का हैरान कर देने वाला मामला
उत्तर प्रदेशदेश

GST : बिरयानी के ठेले वालों पर GST टीम ने मारा छापा, GST चोरी का हैरान कर देने वाला मामला

आगरा में बिरयानी के ठेले वालों पर GST टीम ने मारा छापा.. अधिकारी बोले लखनऊ से आया फरमान.. अधिकारियों ने गल्ले के पैसे और बची बिरयानी से टैक्स चोरी का पता लगाया

आगरा में GST चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर GST अधिकारियों ने ठेले वालों पर कार्रवाई की। ये लोग बिरयानी का ठेला लगाते हैं। अधिकारियों ने 3 ठेले वालों के गल्ले की रकम और बची बिरयानी देखकर उनकी सेल का अंदाजा लगाया। इसके बाद उनका चालान कर दिया।

अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को GST नंबर लेकर टैक्स जमा करने का आदेश दिया। अधिकारियों के इस फरमान से दुकानदार परेशान हैं। उनका कहना है कि कमाई बहुत कम है। उन पर अत्याचार किया जा रहा है।

लखनऊ से आए कार्रवाई के निर्देश
बुधवार सुबह 11 बजे GST के पांच इंस्पेक्टर टीम के साथ बालूगंज पहुंचे। यहां उन्होंने दुकानों और ठेलों पर बिरयानी बेचने वाले करीब 30-35 दुकानों पर छापा मारा। नाम न छापने की शर्त पर टीम के एक अधिकारी ने बताया कि लखनऊ से कार्रवाई के निर्देश मिले हैं।

 

गल्ले के पैसे और बिरयानी से लगाया बिक्री का अंदाजा अधिकारियों ने दुकानदारों से सेल के बारे में पूछताछ की। दुकानदार ने कहा कि कमाई बहुत है। बस किसी तरह से खर्चा चल जाता है। इसके बाद अधिकारियों ने बिरयानी के रेट और गल्ले में रखे पैसे के आधार पर बिक्री का अनुमान लगाया। बेचने के लिए रखी बिरयानी को भी तौलाया। इसके बाद मौके पर चालान के साथ सभी को GST रजिस्ट्रेशन और पक्का बिल बनाकर बिरयानी बेचने का आदेश दिया।

महीने में 75 से 90 हजार कमा रहा एक ठेले वाला
आमतौर पर एक ठेला वाला सुबह से शाम तक दो भगौने बिरयानी बेच देता है। फुटकर में बिरयानी 200 से 250 रुपए किलो तक बिकती है। एक भगौने में 20 से 25 किलो बिरयानी आती है। इस तरह बिना टैक्स दिए 8 से 10 हजार रुपए की बिक्री दुकानदार कर लेता है। इसमें उसे ढाई से तीन हजार की बचत भी हो जाती है। ऐसे में हर दुकानदार महीने के करीब 75 से 90 हजार रुपए कमाता है।

भाजपा नेताओं ने जताई थी आपत्ति
जिले में सड़क किनारे ठेलों पर मुस्लिम समाज के लोग बिरयानी बेचते हैं। ये लोग बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के कारोबार कर रहे हैं। इसको लेकर पहले कई भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति भी जताई थी।

दुकानदार बोले- दो से ढाई सौ रुपए कमा रहे रोज
बिरयानी की ठेला लगाने वाले रईस ने बताया, ”बिरयानी बेचकर हम लोग दिनभर में दो से ढाई सौ रुपए तक कमा लेते हैं। मेरे 6 बच्चे हैं और जैसे तैसे परिवार को पाल रहे हैं। अब अधिकारियों ने बुलाया तो आए हैं। रजिस्ट्रेशन को कहा है, तो वो भी करवाएंगे।”

3 दिनों से कार्रवाई कर रही टीम
GST विभाग सोमवार से लगातार कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को एमजी रोड स्थित फुटवीयर एसेसरीज बेचने वाली फर्म ताज इंटरनेशनल पर कार्रवाई कर 13 लाख 1 हजार जमा करवाए गए थे। टेढ़ी बगिया में अनीस मेडिकल और साबिर मेडिकल पर कार्रवाई कर साढ़े तीन लाख जमा कराए गए। फतेहाबाद कस्बे में शान एमएस स्टील पर करवाई कर 1लाख 2 हजार का टैक्स जमा करवाया गया है।

GST क्या है?
GST यानी Goods And Services Tax। हिन्दी में इसका मतलब होता है- वस्तु एवं सेवा कर। किसी सामान को खरीदने या किसी सर्विस को खरीदने पर GST चुकाना पड़ता है। भारत में GST 1 जुलाई 2017 से लागू है।

Threat Call : मुंबई के 3 बड़े स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शख्स को हिरासत में लिया

Recent Posts

Related Articles

Bhiwandi Triple Talaq Case Over Bullet Motorcycle Dowry
ताजा खबरेंदेशमहाराष्ट्र

भिवंडी में दहेज में Bullet मोटरसाइकिल न देने पर Triple Talaq, पति और ससुरालवालों पर मामला दर्ज

भिवंडी। केंद्र सरकार द्वारा 2019 में तत्काल ट्रिपल तलाक पर प्रतिबंध लगाने...

Share to...