Boisar : 50 लाख के भंगार चोरी मामले में,2 भंगार चोर गिरफ्तार
पालघर जिले के माहीम (Boisar) में स्थित ठक्कर संस नामक बन्द कंपनी से 50 लाख रुपयों की मशीन, गैस कटर के माध्यम से काटकर चुराने वाले बोईसर अवध नगर के दो भंगार चोरो को सातपाटी सागरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनका नाम मुबारक अली गज शाह और गंगाराम भक्ति प्रसाद पाल बताया जा रहा है। दोनों ही अवध नगर में भंगार का काम करते हैं। दोनों आरोपियों को पालघर न्यायालय में पेश किया गया जहां से मंगलवार तक दोनों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
बोईसर (Boisar) के अवध नगर में बड़े पैमाने पर चोरी का भंगार बेधड़क होकर कुछ भंगार व्यापारी खरीदते है और अपनी दुकान चला रहे हैं। पिछले दिनों इसी तरह का मामला सामने आया था जहां पर तारापुर औद्योगिक क्षेत्र की मैसेज औरो ऑयल इंडस्ट्रीज नामक कंपनी से भंगार चोरी करते हुए एक गैस सिलेंडर फट गया था।
यहां के कुछ भंगार व्यापारी बेधड़क होकर चोरी का माल खरीदते हैं और उसे बिना जीएसटी के ही रात के अंधेरे में रवाना कर देते है।
अगर भंगार की दुकानों में जाकर खरीदे हुए सामान का बिल पूछा जाए तो 90% भंगार वालों के पास कोई बिल नहीं मिलेगा। लेकिन फिर भी यह बेधड़क और सीना ठोक कर चोरी का सामान खरीदते हैं।
बोईसर अवध नगर के कुछ भंगार व्यापारी चोरी का माल बेधड़क होकर आज भी खरीद रहे हैं, जिन्हें पुलिस का कोई भी डर नहीं है। आखिर क्यों…? क्या पुलिस इनसे डरती है या और कोई बात है।
अवध नगर में आज भी कई भंगार व्यवसाय करने वाले लोगों के पास लाइसेंस तक नहीं है और बेधड़क होकर वह अवैध कार्य कर रहे हैं। क्या उनकी हर गाड़ी का जीएसटी बिल पुलिस देखेगी या जीएसटी अधिकारी देखेंगे या जिलाधिकारी उन पर कार्रवाई करेंगे …? यह बड़ा सवाल लोगों के बीच है…!