Home उत्तर प्रदेश Jaupur Murder Case : ‘हां, मैंने ही उसे गला घोंट कर मार दिया’; शख्स ने कबूला गुनाह
उत्तर प्रदेशक्राइम

Jaupur Murder Case : ‘हां, मैंने ही उसे गला घोंट कर मार दिया’; शख्स ने कबूला गुनाह

Jaupur Murder Case

Uttar Pradesh Jaupur Police Sort Out Murder Case: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की पुलिस ने 10 साल की बच्ची के मर्डर केस (Jaupur Murder Case) को सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्यारोपी को भी पकड़ लिया है। लड़की की हत्या उसके अपने पिता ने की। पुलिस ने बच्ची के हत्यारे पिता को आजमगढ़ रोड पचाहटिया तिराहे से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बेटी बार-बार पैसे मांग रही थी। इससे उसे गुस्सा आ गया और उसने गला घोंट कर बेटी को मार दिया। उसकी लाश ठिकाने लगाने के लिए शव को चादर में लपेटकर आग लगाने की कोशिश की और फरार हो गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने का खुलासा

SP ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानापुर अकबर गांव का है। गत 30 नवम्बर को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानापुर अकबरपुर गांव में सड़क किनाने 10 साल की लड़की का अधजला शव मिला था। मृतका की पहचान आजमगढ़ ज़िले के सिधारी थाना क्षेत्र के निरौली गांव निवासी रिंकू सोनकर की बेटी रागिनी के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि लड़की की गला घोंटकर हत्या की गई है। केस की जांच पड़ताल के दौरान परिजनों से बात की तो आरोपी पिता घबराकर बार-बार बयान बदल रहा था।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें Metro City Samachar का WhatsApp Channel

बार-बार पैसे मांग कर परेशान कर रही थी

पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित करके आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसके ससुराल में शादी समारोह था। वह परिवार को लेकर वहां गया था। शादी में उसने शराब पी ली थी। वह पूरी तरह नशे में धुत था। इस बीच लड़की पैसे मांगने आ गई। बार-बार मना करने पर भी वह नहीं मानी तो गुस्सा आ गया। गुस्से में ही उसने लड़की का गला घोंट दिया। जब तक उसे होश आया, तब तक वह मर चुकी थी। इसके बाद उसने उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे जलाने की कोशिश की और इसके बाद वह फरार हो गया।

Bhadohi : भदोही में दुष्कर्म के दोषी युवक को आजीवन कारावास की सजा

Related Articles

Share to...