Home उत्तर प्रदेश Triple Murder : पत्नी और दो बच्चों का कत्ल कर खुद भी जान दी, सुसाइड नोट में बयां की सच्चाई
उत्तर प्रदेशक्राइम

Triple Murder : पत्नी और दो बच्चों का कत्ल कर खुद भी जान दी, सुसाइड नोट में बयां की सच्चाई

Murder

Triple Murder Case in Baliya: जिसने जीवन भर साथ निभाने का वादा किया उसी जीवन साथी ने जान लेते वक्त एक मिनट भी न लगाया। पत्नी के साथ- साथ बच्चों को भी मौत के घाट (Murder) उतार दिया। मामला बलिया जिले के बांसडीह थाना अंतर्गत देवडीह गांव का है। जहां पारिवारिक कलह की वजह से शुरू हुई बहस खूनी बहस में तब्दील हो गई।

पति ने पत्नी और दो बेटों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मामला बढ़ता देख स्थानीय लोग बीच-बचाव करने पहुंचे। घायल पत्नी और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को मामले की जांच के दौरान आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस को आरोपी के पास से सुसाइड नोट मिला। मामले की जांच की जा रही है।

पत्नी- बच्चों की हत्याकर खुद की दे दी जान

मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि उन्हे किसी ने फोनकर सूचना दी थी कि युवक अपनी पत्नी और उसके बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची। पत्नी, 30 वर्षीय शशिकला और उनके दो बेटे, सात वर्षीय और चार महीने के बच्चे का शव खून से लथपथ मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि श्रवण ने पत्नी और बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर मौके से फरार हो गया। जांच के दौरान पुलिस को घर के पास बगीचे में आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला।

सुसाइड़ नोट में बताई जान देने की वजह

पुलिस ने बताया कि मृतक आरोपी की जेब से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने गृह क्लेश का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में उसने पत्नी और बच्चों की हत्या करने की बात कबूल की है। आरोपी के भाई ने बताया कि पति और बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। दोनों का अदालत में केस चल रहा था। कोर्ट के समझौते के बाद दोनों ने साथ रहना शुरू किया था। लेकिन पता नही किस बात पर झगड़ा शुरू हुआ कि इतनी  बड़ी घटना हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Fake Kidnapping : बाप से पैसे निकालने के लिए बेटे ने रची खुद के अपहरण की साजिश, वसई का मामला

Recent Posts

Related Articles

वसई-विरार अवैध शराब छापेमारी
क्राइमताजा खबरेंमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

वसई-विरार पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के दो कारखाने पकड़े, ₹30.7 लाख जब्त

वसई-विरार पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में अवैध हथकढ़ शराब के कारखाने...

Share to...