मुंबई (Mumbai) के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सप्प पर धमकी आने के बाद अब मुंबई के बड़े होटेल को बम से उड़ाने की मिली धमकी.
किसी अज्ञात ने मुंबई (Mumbai) के ललित होटेल में बम रखने की बात होटेल में फ़ोन कर बताया.सोमवार शाम 6 बजे अज्ञात शख़्स ने होटेल में कॉल कर बताया की होटेल में चार जगह बम रखा गया है।कॉलर ने बम ना फूटे इसके लिए होटेल प्रशासन से 5 करोड़ रुपए भी माँगे।
इस बात की जानकारी होटेल ने पुलिस को दी और सहार पुलिस (Mumbai) ने हर तरफ़ जाँच की पर पुलिस को कुछ नहीं मिला जिसके बाद सहार पुलिस ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ IPC की धारा 385,336 और 507 मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।