Home उत्तर प्रदेश Noida Blackmailing Case: न्यूज़ एंकर गयी जेल, साथी भी गिरफ़्तार, ब्लैकमेलिंग मामले से हिला नोएडा
उत्तर प्रदेशक्राइम

Noida Blackmailing Case: न्यूज़ एंकर गयी जेल, साथी भी गिरफ़्तार, ब्लैकमेलिंग मामले से हिला नोएडा

Noida Blackmailing Case, the police has arrested two people including a woman, who have been identified as Shazia Nisar and Adarsh ​​Jha.

नोएडा, 10 जून 2025 — थाना सेक्टर‑58 पुलिस ने एक सनसनीखेज ब्लैकमेलिंग (Noida Blackmailing Case) गिरोह का खुलासा किया है, जिसमें पूर्व एंकर शाजिया निसार (Shazia Nisar, और डिजिटल एंकर आदर्श झा (Adarsh Jha Noida)ने एक निजी चैनल के अधिकारियों से ₹5 करोड़ से लेकर ₹65 करोड़ तक रंगदारी की मांग कर दी थी।

आरोपियों ने यौन उत्पीड़न का झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दी और उनके पास मौके पर मिली धमकी भरी ऑडियो और वीडियो क्लिप्स भी पुलिस को सौंपी गईं। तलाशी के दौरान ₹34.5 लाख नकद बरामद किए गए, जो शाजिया के घर से जब्त हुआ। शिकायत मिलते ही सेक्टर‑58 पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, और गिरोह में किसी अन्य सदस्य की भूमिका की पूरी छानबीन शुरू कर दी है

यह मामला नोएडा की मीडिया जगत को भी हिला कर रख दिया है और पुलिस की तेज़ कार्रवाई ने स्पष्ट संदेश दिया है कि मंच चाहे कोई भी हो, कानून आँख मूंद कर नहीं देखेगा। जाँच अब गहराई से की जा रही है ताकि समझा जा सके कि यह साजिश कितनी बड़ी थी और इसके पीछे कितनी किस्म के तार जुड़ते हैं।

चैनल ने तीन एफआईआर दर्ज करवाई

न्यूज चैनल प्रबंधन ने इस प्रकरण में अब तक कुल 3 एफआईआर दर्ज करवाई है। पहली, चैनल के एमडी व ग्रुप एडिटर द्वारा, दूसरी कंसल्टिंग एडिटर अनिता हाडा और तीसरी एचआर हेड अनु श्रीधर ने एफआईआर करवाई। कंसल्टिंग एडिटर अनिता हाडा और एचआर हेड अनु श्रीधर ने भी शाजिया, उसकी मां नसीम बानो और आदर्श झा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उसमें कार्यालय में अवांछित मांग, अभद्रता, धमकियाँ और झूठे यौन उत्पीड़न के मुकदमे की धमकियों का विवरण है।

अभियोजन पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक चौहान ने बताया कि इस मामले में ‘भारत 24’ चैनल की तरफ से तीन मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि क्या इस मामले में कुछ और पत्रकार और इनफ्लुएंसर शामिल हैं?


आगे अपडेट्स के लिए Metro City Samachar से जुड़े रहें — हम इस मामले के आगे की पड़ताल और पुलिस जांच रिपोर्ट जल्द प्रकाशित करेंगे।

Nalasopara Crime: मिरा–भाईंदर क्राइम ब्रांच ने 20 किलो गांजा किया ज़ब्त, तड़ीपार महिला गिरफ़्तार

Recent Posts

Related Articles

वसई-विरार अवैध शराब छापेमारी
क्राइमताजा खबरेंमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

वसई-विरार पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के दो कारखाने पकड़े, ₹30.7 लाख जब्त

वसई-विरार पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में अवैध हथकढ़ शराब के कारखाने...

Share to...