Home महाराष्ट्र Mumbai शिंदे का काला जादू फिर चर्चा में! आदित्य ठाकरे के सनसनीखेज दावे से मचा सियासी तूफान
महाराष्ट्रमुंबई - Mumbai Newsराजनीति

Mumbai शिंदे का काला जादू फिर चर्चा में! आदित्य ठाकरे के सनसनीखेज दावे से मचा सियासी तूफान

शिंदे का काला जादू फिर चर्चा में! आदित्य ठाकरे के सनसनीखेज दावे से मचा सियासी तूफान
शिंदे का काला जादू फिर चर्चा में! आदित्य ठाकरे के सनसनीखेज दावे से मचा सियासी तूफान

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर एक बार फिर से काले जादू का आरोप लगाया है। शनिवार को पुणे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई शिंदे की मुलाकात को माध्यम बनाकर आदित्य ने इशारों में कहा कि वे पूर्णिमा के मौके पर गांव जाकर आए होंगे। वे लोग जिस जिस से भी मिले होंगे उन्हें अपना ध्यान रखना चाहिए। ऐसा मैं अपने तजुर्बे के आधार पर कह रहा हूं और कोई बात नहीं है। आदित्य ने भले ही किसी का नाम नहीं लिया लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उनके निशाने पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ही थे।

मुंबई में गहराते जल संकट पर आदित्य ने 48 घंटों में जल संकट का समाधान ढूंढ़ने का अल्टिमेटम मनपा प्रशासन और सरकार को पहले ही दे रखा है। 48 घंटे बाद उनकी पार्टी मुंबई के प्रत्येक मनपा विभाग कार्यालय पर मोर्चा निकालेगी। ऐसी चेतावनी भी उन्होंने दी है। इसी संदर्भ में आयोजित बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे आदित्य ने डीसीएम शिंदे पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधा।

शनिवार को हुई थी अमित शाह-शिंदे की मुलाकात
दरअसल शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की 345वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में अमित शाह रायगढ़ किले पर आयोजित समाधि जीर्णोद्धार शताब्दी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुणे-रायगढ़ दौरे पर आए थे।

पहले भी लगा चुके हैं आरोप
शिवसेना (यूबीटी) उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर पहले भी तंत्र मंत्र का सहारा लेने का आरोप लगाती रही है। डिप्टी सीएम शिंदे के अपने विधायकों के साथ असम के कामाख्या मंदिर के दौरे, उनके सातारा स्थित गांव जाने पर भी यूबीटी इसी तरह के आरोप लगाता रहा है। करीब 2 महीने पहले शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता व सांसद संजय राउत ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर वर्षा बंगले में काला जादू करने का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि इसी वजह से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वर्षा में रहने नहीं जा रहे हैं।

शाह पर राउत ने लगाया महाराज के अपमान का आरोप
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने का आरोप लगाया है। राउत ने कहा कि महाराज की 345वीं पुण्यतिथि और शिवाजी की समाधि के जीणर्णोद्धार की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को रायगढ़ किले में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपमानजनक ढंग से शिवाजी महाराज के नाम का बार-बार उच्चारण किया। इसके अलावा शाह ने औरंगजेब के मकबरे को समाधि भी कहा।

Recent Posts

Related Articles

पनवेल SIB आवासीय क्वार्टर भूमि आवंटन
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

पनवेल में SIB आवासीय क्वार्टर निर्माण के लिए 4 हेक्टेयर भूमि का आवंटन

महाराष्ट्र सरकार ने पनवेल, रायगढ़ में 4 हेक्टेयर भूमि SIB के आवासीय...

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट क्लोरीन गैस रिसाव
ठाणे - Thane Newsताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव, पाँच कर्मचारी गंभीर

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप, पाँच कर्मचारी...

Share to...