नालासोपारा | उत्तर भारतीय महासंघ (UBMS) का 19वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर नालासोपारा पूर्व के ओस्तवाल नगरी रिक्शा स्टैंड के सामने शाम 6 बजे से सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ.
जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नालासोपारा विधायक क्षितिज ठाकुर, विधायक राजेश पाटिल, पूर्व महापौर राजीव पाटिल द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्जवलन कर किया.
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुई किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी (Hemangi Sakhi) का महासंघ की ओर से सत्कार किया गया. साथ ही महासंघ पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. सम्मान समारोह के क्रम में समाजहित के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाले सम्मानमूर्ति का स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया.
इस बीच सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कर रहे सा.रे.गा. मा.पा के रँगपुरवईया कार्य्रकम के विजेता सुजीत गौतम, ममता उपाध्याय व प्रियंका मौर्या ने अपने सुमधुर सुरों से समा बांधकर खूब वाहवाही लूटी. अध्यक्षता महासंघ अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा में किया. मंच संचालन महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप सिंह व प्रवक्ता अमजद अली समानी (भुट्टो) ने संयुक्त रूप से व धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजेश यादव ने किया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से गटनेता अब्दुलहक़ पटेल, नीलेश देशमुख, उमेश नाइक, अरुण जाधव, हलीम खान, मनीष तिवारी, सुरेश सिंह, भरत मकवाना, महेश यादव, सुरेंद्र एस यादव, मिताली विश्वकर्मा, रेनू सिंह, श्रीलक्ष्मी अद्दीपल्ली, रीना सिंह, रामलाल कन्नौजिया, पंकज ठाकुर, बी वी चौबे, रामदरश पाल, मनोज कुमार यादव, राधेश्याम यादव, विश्वजीत सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, पंकज गुप्ता, अच्छेलाल यादव, दिलीप तिवारी, संजय जाधव, ब्राह्मण सतेंद्र, मीरा दुबे, नीतू पांडेय, अर्जुन सिंह, अजय सिंह, कंचन दुबे, रीता विश्वकर्मा, सुनीता दुबे, वंदना पाल, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.
Naigaon Murder Case : पत्नी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या, 2 गिफ्तार