वसई-विरार

Vasai News : लोगों की पार्क की गई बाइक पर हाथ साफ करने वाले गिरोह को पकड़ने में कामयाब पुलिस

Vasai News: लोगों की पार्क की गई बाइक पर पल भर में हाथ साफ कर, लोगों को चुना लगाने वाले एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है, जिसमें 4 सदस्य हैं जो अपराध को अंजाम देते थे।

22717घटना है vasai-virar की, पकड़े गए बाइक चोर जो 19 साल से २३ साल तक की उम्र के हैं जो इस गंभीर अपराध को अंजाम देते हैं. वसई विरार के रहने वाले ये शातिर चोर लोगों के ऑटो रिक्शा स्कूटर और बाइक पर पलक झपकते ही हाथ साफ कर उसे लेकर चलते बने थे. कहते हैं कि पाप का घड़ा भरने के बाद खुद ही भंडाफोड़ हो जाता है। इस मामले में भी ऐसा हुआ। जब इन चोरों ने वसई पूर्व के तुंगारेश्वर फाटा पर रहने वाले अनुपम रामदुलार यादव की बाइक उड़ा ली। जिसके बाद पीड़ित ने इस बात की शिकायत पेल्हार पुलिस स्टेशन में की।

ये भी पढ़ें: बेहतरीन शेफ भी हैं IPL चैंपियन राशिद खान, जानिए क्या है अफगानिस्तान के इस खतरनाक स्पिनर का सपना

मामले में पुलिस ने जांच करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें रोहित कुमार गौड़ विनय कुमार पटेल सौरव यादव रितेश बंजारे यह सारे वसई के रहने वाले हैं जो इस घटना में पकड़ में आए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल सात मोटरसाइकिल और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है जिसकी कुल कीमत ₹2 लाख 25 हजार रुपए बताई गई है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पेल्हार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 3 चोरियों, वालीव में तीन और मानिकपुर में हुई दो चोरियों का खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें: केंद्र में ना और बिहार में हां, जातीय जनगणना पर क्यों नीतीश का अजेंडा फॉलो कर रही भाजपा

उक्त कार्रवाई मीरा भयंदर वसई विरार आयुक्तालय के जोन क्रमांक 3 के डीसीपी प्रशांत वाघुंडे ,सहायक पुलिस आयुक्त रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षण विलास चौगुले के नेतृत्व में तथा अमर मराठे, पुलिस निरीक्षक प्रशासन और डिटेक्शन ब्रांच के पुलिस के पुलिस उपनिरीक्षक सनिल पाटिल, पुलिस हवलदार योगेश देशमुख, तानाजी चव्हाण, पुलिस नाइक प्रताप पाचुंदे, पुलिस हवलदार संदीप शेल्के मोहसिन दीवाण, सचिन बलीद, बालाजी गायकवाड, किरण आह्वाण, रोशन पुरकर द्वारा की गई।

-Youtube/MetroCitySamachar

Show More

Related Articles

Back to top button