पालघरमहाराष्ट्रमुंबईवसई-विरार

Virar : करंट लगने से शख्स की मौत

मुंबई, Virar क्षेत्र में एक 17 वर्षीय शख्स को करंट लगने से मौत हो गयी। इस मामले में Virar  पुलिस ने एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात कर रही है 

 

यह भी पढ़ें :Vasai- गांजा के साथ महिला गिरफ्तार

 

मिली जानकारी के अनुसार,रूपेश कमलेश ठाकुर (17),बरफ़पाडा विरार  पूर्व क्षेत्र में रहता था। बताया गया है कि, 21 अगस्त को ठाकुर साई नगर,विरार पूर्व स्थित तार खींचते समय उसकी दाहिनी हथेली और कलाई पर बिजली का झटका लगने से उसकी मौत हो गई।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।ज्ञात हो कि पिछले दिनों विरार   के बोलिंज स्थित कक्षा से घर जाते समय बिजली के करंट लगने से एक 10वीं की छात्रा ( तनिष्का लक्ष्मण कांबले) की मौत हो गई थी।

-Youtube/MetroCitySamachar 

Show More

Related Articles

Back to top button