Home महाराष्ट्र मुंबई - Mumbai News Virar Incident : पेड़ गिरने से महिला की मौत, दो दिन तक दबा रहा शव
मुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

Virar Incident : पेड़ गिरने से महिला की मौत, दो दिन तक दबा रहा शव

Virar Incident

पालघर जिला के विरार इलाके में पेड़ गिरने (Virar Incident) से महिला की मौत, दो दिन तक नीचे दबी रही, पालघर जिले के विरार इलाके में स्थित पद्मावती नगर, ऋषभ टावर में रहने वाली बुजुर्ग महिला का शव दो दिनो पेड़ के नीचे दबा मिला।

विरार इलाके में तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से 70 साल की महिला की मौत हो गई है,इस महिला का नाम मंजुला झा है,खास बात यह है कि यह महिला दो दिन से लापता थी,शुक्रवार की सुबह उसकी तलाश के दौरान उसका शव इमली के पेड़ के नीचे दबा हुआ मिला। ताज्जुब वाली बात यह है कि घटना के दो दिन तक इस बात की जानकारी किसी को नहीं हुई।

Virar Incident

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंजुला झा (70) नामक महिला 12 दिन पहले विरार पश्चिम के पद्मावती नगर स्थित ऋषभ टावर में अपने बेटे के साथ रहने आई थी,वह रोज सुबह अपने पोते को स्कूल छोड़कर मंदिर जाती थी,वह मंदिर में फूल ले जाने के लिए आसपास के क्षेत्र से फूल तोड़ती थी,बुधवार 19 जून को वह रोजाना की तरह अपने पोते को छोड़ने के लिए बाहर गई थी,इसके बाद वह घर नहीं लौटी तो लापता की शिकायत नजदीकी अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन में की गई।जब पुलिस उसकी तलाश कर रही थी,तो पता चला कि मंजुला मंदिर में भगवान को फूल चढ़ाने के लिए बोलिंज से फूल ला रही थी।

पुलिस ने बोलिंज क्षेत्र में इलाके की तलाशी ली तो एक बड़ा इमली का पेड़ गिरा हुआ नजर आया,वहां तलाश करने पर काफी दुर्गंध आई,जिसके कारण संदेह पर पेड़ को हटाया गया तो मंजुला झा का शव मिला,बुधवार की सुबह बारिश हुई, तो मंजुला झा अपनी सुरक्षा हेतु पेड़ के नीचे गई होंगी और वही पेड़ गिर गया और हादसा हो गया,ऐसा पुलिस ने कहा।

Deep Fake Video : उद्योगपति मुकेश अंबानी के डीप फेक वीडियो के झांसे में आई डॉक्टर, गँवाए लाखों रूपये

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...