पालघरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारमुंबईराज्यवसई-विरार

Virar Sewage Treatment Plant Incident : ग्लोबल सिटी में एक निजी सीवेज उपचार संयंत्र (एसटीपी) में दम घुटने से चार मजदूरों की मौत

Virar Sewage Treatment Plant Incident : मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे ग्लोबल सिटी(विरार पश्चिम ) में एक निजी एसटीपी प्लांट में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। महानगरपालिका के दमकल कर्मियों ने चारों शवों को ढूंढने में सफलता हासिल कर ली है. महानगरपालिका के अधिकारी,अर्नाला पुलिस स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

विरार पश्चिम में एक निजी एसटीपी प्लांट का एक कर्मचारी चोक-अप हटाने गया था। जब वह नहीं लौटा तो दूसरा कर्मचारी उसे ढूंढने गया। वह भी नहीं लौटा तो तीसरा कर्मचारी चला गया। जब तीनों में से कोई नहीं लौटा तो चौथा उनकी तलाश में गया। इस तरह चारों की एसटीपी प्लांट में दम घुटने से मौत हो गई है.

घटना की सूचना पाकर महानगरपालिका की फायर ब्रिगेड तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और ब्रीथिंग ऑपरेटर सेट पहनकर पानी में उतरी और डूबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला. हादसे में मरने वाले मजदूरों के नाम शुभम पारकर (28),अमोल घाटल (27),निखिल घाटल (24) और सागर तेंदुलकर (29) हैं.

अर्नाला के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पाटिल ने कहा कि उक्त घटना दुखद है और उन्होंने सभी चार मजदूरों के शव के मिलने पुष्टि की।

इसे भी पढ़ें:

हितेंद्र ठाकुर के एलान के साथ लोकसभा चुनाव का अखाड़ा सजा,अब बविआ के चुनावी सूरमा के घोषणा का इंतजार?

महाविकास आघाडी में “All is Well”, तय हुआ सीट आवंटन का फॉर्मुला

Show More

Related Articles

Back to top button