क्राइम

Fraud exposed by MBVV Police : धोखाधड़ी से गबन किए गए करोड़ों रुपये का काजू जब्त

Fraud exposed by MBVV Police : मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के मध्यवर्ती अपराध जांच शाखा की टीम ने कर्नाटक से धोखाधड़ी से गबन किए गए करोड़ों रुपये का काजू जब्त करने में सफलता हासिल की है।

MBVV पुलिस ने बताया कि मोहनदास विठ्ठल शेट्टी ने 1,21,76,598 रुपये मूल्य का 24.63 मीट्रिक टन काजू 2469 बक्सों में उडपी,कर्नाटक से सूरत और अहमदाबाद राज्य गुजरात भरकर भेजा था। लेकिन काजू नही पहुंचा।

व्यापारी ने कर्नाटक के बम्हावर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया था। इसी बीच अपराध शाखा को जानकारी मिली कि नालासोपारा के एक व्यपारी के पास काजू लाकर छुपाया गया है। इसके बाद नालासोपारा और वाशी,नवी मुंबई से काजू के 1854 बॉक्स पुलिस ने जप्त कर लिया। जिसकी कुल कीमत 92,70,000 रुपये है। MBVV पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:

Vasai Virar Water Crisis : गर्मी की शुरुआत,लापरवाह व्यवस्था से लड़खड़ाने लगी सूर्या क्षेत्रीय जलापूर्ति योजना

Show More

Related Articles

Back to top button