Vasai -Virar : वालीव पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी है
तीन घरों का ताला तोड़कर आभूषण और नगदी लेकर अज्ञात चोर फरार हो गए है। वालीव पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी है।
पुलिस ने बताया कि लवी स्वप्न बरुआ के नायगांव पूर्व क्षेत्र में स्थित घर का और सतीश जयराम यादव निवासी नवकार टॉवर के फ्लैट सहित एक अन्य घर का ताला तोड़कर बदमाश आभूषण व नगदी चोरी कर फरार हो गए।
35,000 की नगदी सहित कुल मिलाकर 2,63,000 रुपये का माल पर हाथ साफ कर फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर बदमाशो की तलाश में जुटी हैं।