महाराष्ट्र में अब नहीं खुल सकेंगे कैसीनो (Casino) , 22 जुलाई 1976 में सदन में किया गया था प्रस्ताव मंजूर
नागपुर: कैसीनो (Casino) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महाराष्ट्र में 5 दशक पूर्व भले ही कानून बनाया गया हो लेकिन गृह मंत्री व उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इसे अब शीत सत्र (Maharashtra Winter Session 2023) के दूसरे दिन निरस्त करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव रखा. प्रस्ताव एक मत से पारित हो गया जिसके बाद अब महाराष्ट्र में कैसीनो (Casino) का खेल खत्म हो गया है।
..अब विधानसभा में निरस्त हुआ कानून
विधानसभा विधेयक क्रमांक 45- महाराष्ट्र कैसीनो (नियंत्रण और कर) (निरसन) विधेयक 2023 को गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को विधानसभा के विचारार्थ रखा। जिसके बाद इसे निरस्त किए जाने की घोषणा की गई।
पर्यटन-अर्थव्यवस्था को ‘बढ़ावा’ देना था मकसद
इस बाबत सदन में फडणवीस ने कहा कि राज्य में पर्यटन और अर्थव्यवस्था बढ़ने का हवाला देकर 22 जुलाई 1976 को कैसीनो शुरू करने के लिए प्रस्ताव सदन में रखने के बाद कानून बना लेकिन इनके संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए किसी तरह के नियम निर्धारित नहीं हो पाए. यही कारण है कि अब तक इसे लागू नहीं किया जा सका।
Dadar Station : मुंबई के दादर स्टेशन का नाम बदलकर चैत्यभूमि करें, कांग्रेस की मांग