क्राइमदेशमुंबई

Manish Market : मुंबई की मनीष मार्केट के पास पुलिस की छापेमारी, निकला हथियारों का ज़ख़ीरा

मुंबई : मुंबई की सुप्रसिद्ध मार्केट मानी जाने वाली मनीष मार्केट (Manish Market) के निकट स्वास्तिक चैम्बर में पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की है, इस कार्रवाई में एक दुकान के अंदर से 200 से ज्यादा हथियार बरामद किए गए हैं. हथियारों में चाकू, खंजर समेत कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं.हथियार इतने ज्यादा थे कि पुलिस ने इन्हें बोरी में भरा और उसे ट्रॉली की मदद से पुलिस स्टेशन तक ले गए.

विगत दिनों अमरावती शहर में कुछ बदमाशों के पास कई हथियार बरामद हुए थे, इस मामले में अमरावती पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पकड़े गए उन्हीं बदमाशों की निशानदेही पर शहर पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रॉन्च के विशेष दल ने मुंबई जाकर वहाँ मनीषा मार्केट में छापेमारी करते हुए भारी पैमाने पर हथियार बरामद किये हैं साथ ही इन हथियारों की तस्करी करने वाले मुख्य सूत्र धार बेहराम नगर, बांद्रा ईस्ट, मुंबई निवासी सैय्यद कमर हुसैन को हिरासत में लिया है .

जानकारी मिली है कि मुंबई स्थित मनीष मार्केट (Manish Market) के निकट स्वास्तिक चेंबर से सैय्यद कमर हुसैन को हिरासत में लेने के साथ ही सैय्यद कमर हुसैन की निशानदेही पर और भी हथियार मिलने की संभावना है. फ़िलहाल अमरावती पुलिस की टीम चौकन्नी होकर जांच -पड़ताल में जुटी हुयी है. आगे की करवाई के लिए अमरावती पुलिस की क्राइम ब्रॉन्च की स्पेशल यूनिट मुंबई में ही रुकी हुयी है . जहां पर मुंबई शहर के एमआरए पुलिस स्टेशन की टीम इस कार्रवाई में उनकी सहायता कर रही है.

हर पहलू की होगी पड़ताल 

अमरावती पुलिस का कहना है कि आगामी दिनों में महाराष्ट्र के कई शेरोन में महानगर पालिका का और लोकसभा चुनाव होना है, क्रिसमस का त्योहार और नव वर्ष भी आ रहा है. ऐसे में आने वाले त्योहार के दौरान जिस तरह से अलग-अलग शहरों में हथियारों का ज़ख़ीरा भेजा जा रहा है, ऐसे में अंदेशा है कि असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. इन सभी पहलुओं पर पुलिस की बारीक निगाह रहेगी।

उक्त कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट क्रमांक-2 के पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले व अनिकेत कासार, पीएसआई राजकिरण येवले एवं पुलिस कर्मी जावेद अहमद, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, योगेश पवार व संदीप खंडारे की टीम द्वारा जारी है.

Bhayandar : भायंदर का रिक्शा चालक निकला शातिर चोर, दिनदहाड़े कर डाला काण्ड

Kashimira : एक परिवार के मां-बेटे सभी चोर! मीरा भायंदर से तीन गिरफ्तार

Show More

Related Articles

Back to top button