Raj Thackeray support to BJP Consequences : महायुति को मनसे समर्थन का एलान पड़ा महँगा; मीरा-भायंदर में नाराज उत्तर भारतीय कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी
Raj Thackeray support to BJP Consequences : एक ओर जहां मनसे प्रमुख राज ठाकरे के महायुति को समर्थन देने से बड़े पैमाने पर भाजप कार्यकर्ता नाराज हैं, वहीं ख़ासतौर से अब बीजेपी के उत्तर भारतीय कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त नाराज़गी हैं. राज ठाकरे के महायुति में शामिल होते ही मीरा-भाईंदर के लगभग 40 पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है और शिव सेना(UBT) गुट में शामिल हो गए हैं.
एक ओर मनसे प्रमुख राज ठाकरे का महायुति को बिना शर्त समर्थन देना पार्टी कार्यकर्ताओं को ही रास नहीं आ रहा है. दूसरी ओर,मनसे के महागठबंधन का हिस्सा होने से विशेषकर,भाजपा के उत्तर भारतीय कार्यकर्ताओं के बीच संक्षोभ घात पैदा हो गई है। इसके चलते मीरा-भाईंदर बीजेपी के तक़रीबन 40 पदाधिकारियों ने बुधवार को अपने पदों से इस्तीफा दे दिया और शिवसेना(UBT) गुट में शामिल हो गए.
मीरा भायंदर उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के पूर्व जिला मंत्री ब्रिजेश तिवारी ने कहा कि राज ठाकरे को उत्तर भारतीयों से सदैव नफरत रही है.कौन भूल सकता है कि मनसे ने परीक्षा देने आए उत्तर भारतीय छात्रों की पिटाई की थी. उत्तर भारतीय राज ठाकरे द्वारा दिए गए घावों को नहीं भूले सकते. उत्तर भारतीयों को मनसे को अपने साथ रखना स्वीकार्य नहीं है.इसलिए हमने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है और ठाकरे ग्रुप में शामिल हो गए हैं.
महायुति के उम्मीदवार और सांसद राजन विखरे ने कहा कि इन्ही बातों से नाराज होकर बीजेपी के उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शिवसेना(UBT) गुट में शामिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: