उत्तर प्रदेशराज्य
जेसीबी= जिहाद कंट्रोल बोर्ड… जहांगीरपुरी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान पर बोले BJP सांसद
कुछ दिन पहले हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बुधवार को इलाके से अवैध निर्माण को हटाया। जहांगीरपुरी में इस अभियान के बाद सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है। इस बीच भाजपा सांसद नरसिम्हा राव ने ट्वीट करते हुए जेसीबी को ‘जिहाद नियंत्रण बोर्ड’ कह दिया। उन्होंने कहा कि जेसीबी एक बुलडोजर को भी संदर्भित करता है।
दिल्ली के जहांगीपुरी इलाके में जेसीबी द्वारा हटाए गया अवैध निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रोका गया लेकिन तब तक जेसीबी अपना कार्य कर चुकी थी। उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा जहांगीरपुरी इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाया गया। इस अभियान के बाद सत्ता पक्ष और विपक्षी पार्टी के नेताओं ने बयानबाजी शुरू कर दी है। BJP सांसद नरसिम्हा राव ने अपने ट्वीट में जेसीबी की तस्वीर साझा की और जेसीबी की फुल फॉर्म जिहाद कंट्रोल बोर्ड करार दिया। साथ ही #बुलडोजरबाबा” भी लिखा है।
यह भी पढ़ें : सरकार प्राइवेट कंपनियों के हाथों सौंपेगी UP-MP का ये हाईवे टोल, खरीदारों की लिस्ट में अडानी समेत बड़े नाम
हालांकि बयान पर विवाद गहराने के बाद BJP सांसद राव ने ट्वीट को डिलीट कर दिया है।
गौरतलब है कि बुधवार को कई जेसीबी मशीनों के साथ नगर निगम के अधिकारियों ने जहांगीरपुरी इलाकों में घुसकर दुकानों और घरों पर अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया। इससे पहले कि सुप्रीम कोर्ट ने इस अभियान पर रोक लगाने के आदेश दिए, जेसीबी अपना काम कर चुकी थी। मामले की सुनवाई गुरुवार को भी होगी।
बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान की घोषणा की थी और इलाके में भारी पुलिस तैनाती का अनुरोध किया था। यह तब आया जब दिल्ली BJP प्रमुख आदेश गुप्ता ने कहा कि जहांगीरपुरी में शनिवार को सांप्रदायिक हिंसा के आरोपी ‘अवैध निर्माण’ में रह रहे थे और मांग की कि उन्हें ध्वस्त कर दिया जाए।